नौकरी
डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर निकली भर्ती : अंतिम मौक़ा 22 मई 2022
Paliwalwaniकेंद्र सरकार के आयूष मंत्रालय में नौकरी का शानदार मौका आया है। आयूष मंत्रालय के लिए बीईसीआईएल यानी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टैंट्स इंडिया लिमिटेड ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के तहत कुल 86 पदों को भरा जा रहा है। कैंडिडेट को इन पदों के लिए ऑनलाइल आवेदन करना होगा। कैंडिडेट बीईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 मई 2022 है।
ग्रेजुएशन के अलावा ये है योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की हो। इसी के साथ कैंडिडेट को टाइपिंग भी आनी चाहिए। कैंडिडेट की टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट होना जरूरी है।
एप्लिकेशन फीस
बीईसीआईएल में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने वाले जनरल व ओबीसी कैटेगरी और महिला कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपए जमा करने होंगे। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट को केवल 450 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।