जयपुर

IPS विनिता ठाकुर की बेटी वसुधा ठाकुर की न्यूयॉर्क में संदिग्ध मौत

Paliwalwani
IPS विनिता ठाकुर की बेटी वसुधा ठाकुर की न्यूयॉर्क में संदिग्ध मौत
IPS विनिता ठाकुर की बेटी वसुधा ठाकुर की न्यूयॉर्क में संदिग्ध मौत

जयपुर :

राजस्थान की एक सीनियर और दबंग आईपीएस अधिकारी विनिता ठाकुर की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। आईपीएस विनिता ठाकुर की पुत्री 23 वर्षीय वसुधा ठाकुर न्यूयॉर्क मैनेजमेंट की पढाई कर रही थी।

दो दिन पहले ही वसुधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बुधवार देर शाम को वसुधा का शव भारत आया और फिर जयपुर पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि वसुधा ने सुसाइड किया है। हालांकि उसने सुसाइड किया या अन्य परिस्थितियों में मौत हुई, इसका पता नहीं चला है। वसुधा के पिता यानी आईपीएस विनिता ठाकुर के पति भी आईपीएस हैं और वे इंटेलीजेंस ब्यूरो दिल्ली में ज्वॉइंट कमिश्नर हैं। आईपीएस दंपत्ति की बेटी की मौत पर अफसरों में शौक की लहर छा गई।

3 सप्ताह पहले वसुधा ठाकुर का बर्थ डे था। वसुधा ने अपना बर्थडे जयपुर में अपनी मां और छोटी बहिन के साथ मनाया था। बड़ी हंसी खुशी से जन्मदिन बनाकर 3 सप्ताह पहले ही वह न्यूयॉर्क लौटी थी। अब अचानक उसकी मौत की खबर आई तो सब स्तब्ध रह गए। दबंग आईपीएस दंपत्ति की होनहार बेटी की अकाल मौत होने पर देश की ब्यूरोक्रेसी और वे माता पिता हैरान हैं जिनके बच्चे विदेशों में पढते हैं। सब यही सोच कर हैरान हैं कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि वसुधा दुनिया छोड़ कर चली गई।

वसुधा की स्कूलिंग दिल्ली की संस्कृति स्कूल में हुई। स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन के लिए वसुधा का चयन युनिवर्सिटी में हुआ। वह मैनेजमेंट की पढाई करती थी। वसुधा पढाई में काफी होनहार थी। वसुधा के पिता विक्रम ठाकुर यूपी कैडर के आईपीएस हैं। राजस्थान कैडर की आईपीएस विनिता ठाकुर से शादी के बावजूद विक्रम सिंह ने अपना कैडर चेंज नहीं कराया। बड़ी बेटी के निधन से दबंग आईपीएस दंपत्ति गहरे सदमें में हैं। रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News