जयपुर

राजस्थान अपडेट : भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा, राजसमंद पालीवाल समाज में छाया रोष

Sunil Paliwal-Anil Bagora
राजस्थान अपडेट : भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा, राजसमंद पालीवाल समाज में छाया रोष
राजस्थान अपडेट : भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा, राजसमंद पालीवाल समाज में छाया रोष

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में हो रहे तीन विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों की गुरुवार देर शाम घोषण कर दी। मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी, सहाड़ा से डॉ. रतनलाल जाट और सुजानगढ से खेमाराम मेघवाल को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। घोषित उम्मीदवारों में राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी पूर्व विधायक किरण माहेश्वरी की पुत्री है। सहाड़ा से रतनलाल जाट पूर्व मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा सुजानगढ़ से दो बार विधायक रह चुके खेमाराम मेघवाल पूर्व मंत्री रह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने विधानसभा उपचुनाव के लिए चयनित पार्टी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह कामना करते हैं कि पार्टी के ये तीनों प्रत्याशी इस चुनाव में विजयी होकर जनता की सेवा करें और क्षेत्र का नाम रोशन करें। 

● पालीवाल समाज में छाया रोष

राजसमंद से दीप्ति माहेश्वरी, सहाड़ा से डॉ. रतनलाल जाट और सुजानगढ से खेमाराम मेघवाल को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित होते ही पालीवाल समाज के तमाम उम्मीद्ववारों की आशाओं पर पानी फिर गया. उनके समर्थकों ने आलाकामन से अपील की है कि राजसमंद से किसी भी पालीवाल के नाम पर मुहार लगाकर ब्राह्मण समाज को उपकृत करें। वही परिवाद को खत्म करें वरना कांग्रेस परिवाद के मुद्वे पर चुनाव लड़कर सीट जीत सकती हैं। पालीवाल समाज के सर्वश्री पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, मंडल अध्यक्ष गणेश पालीवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, अभिभाषक भावना पालीवाल सहित कई भाजपा नेता राजसमंद क्षेत्र से अपनी उम्मीद्ववारी के लिए दावेदारी कर रहे थे। वही मंडल अध्यक्ष गणेश पालीवाल ने तो कई बैठक कर अपनी तैयारी कर ली थी और भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने तो गांवस्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को मोर्च पर तैनात कर दिया था तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अधिकृत रूप से चुनाव में टिकिट मिलने का पुरा भरोसा भी जताया था, लेकिन पार्टी आलाकामन ने सबको निराश करते हुए वंशवाद पर ज्यादा जोर देकर दीप्ति माहेश्वरी पर दांव लगाया। पालीवाल समाज के युवाओं ने सोशल मीडिया पर अपनी तकड़ी भड़ास निकलते हुए माहेश्वरी के प्रति भारी रोष जताया। देखा भी जाए तो सही मयाने में पालीवाल समाज में कई गुट होने के कारण भाजपा आलाकामन दुविधा में था कि किसे टिकिट दे, इसीलिए पालीवाल समाज को दरकिनार करते हुए सभी उम्मीदवारों की आशाओं पर एक ही झटके में पानी फेर दिया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News