जयपुर

27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस की पदोन्नति

paliwalwani
27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस की पदोन्नति
27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस की पदोन्नति

जयपुर.

राज्य सरकार ने 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस को पदोन्नति देकर ने साल का बड़ा तोहफा दे दिया है. कार्मिक विभाग ने इसके लिए अलग-अलग आदेश जारी किए हैं. प्रमोशन के बाद इन सभी अधिकारियों को फिलहाल उनके वर्तमान पदों पर ही रखा गया है. 1 जनवरी 2025 से ये आदेश लागू हो जाएंगे.

इस आदेश के तहत पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता और पीएचईडी के प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत को एसीएस के पद पर पदोन्नति दी गई है. इस प्रकार अब ये दोनों अधिकारी अबोव सुपर टाइम स्केल से मुख्य सचिव पे स्केल में पदोन्नत हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में पदोन्नत हुए हैं. इस प्रकार सिहाग अब विशिष्ट सचिव बन गए हैं.

सिद्धार्थ सिहाग के साथ उनकी पत्नी को भी मिली पदोन्नति

बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी को एक साथ पदोन्नत किया गया है. टीना डाबी 2016 बैच की और रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस हैं. टीना डाबी को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में और रिया को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में पदोन्नति मिली है.

इसी प्रकार सिद्धार्थ सिहाग के साथ उनकी पत्नी रुक्मिणी रियाड़ को भी पदोन्नति मिली है. दोनों 2012 बैच के आईएएस हैं. जसमीत सिंह संधू और उनकी पत्नी अर्तिका शुक्ला को भी पदोन्नत किया गया है.

● अबोव सुपर टाइम से मुख्य सचिव की पे स्केल में पदोन्नत : प्रवीण गुप्ता और भास्कर सावंत.

● सुपर टाइम से अबोव सुपरटाइम स्केल में.

● पदोन्नत : मंजू राजपाल और देवाशीष पृष्टि.

सलेक्शन से सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत

● कुमारपाल गौतम और विश्राम मीणा.

● 7 आईएएस जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में पदोन्नत : रुक्मिणी रियाड़, ओमप्रकाश कसेरा, सिद्धार्थ सिहाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, टीकमचंद बोहरा, हरजीलाल अटल.

● 9 आईएएस सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में पदोन्नत : टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान (प्रोफार्मा प्रमोशन), जसमीत सिंह संधू, डॉ अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ मंजू, डॉ रविंद्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, अर्तिका शुक्ला.

● 6 आईएएस को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में पदोन्नत : गौरव बुडानिया, रिया डाबी.

● 6 आईएएस को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में प्रमोशन : गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रवि कुमार, आव्हाद निवृति सोमनाथ, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, सालुखे गौरव रविंद्र.

● लता मनोज कुमार, उमेश दत्त और नवज्योति गोगोई एडीजी बने.

● तीन आईपीएस को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नति दी. उमेश दत्ता और नवज्योति गोगोई को सेंट्रल डेपुटेशन पर होने के कारण प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। लता मनोज कुमार आईजी से एडीजी बनी हैं.

● 6 आईपीएस आईजी बने : डॉ रवि, ममता राहुल (प्रोफार्मा पदोन्नति), कैलाशचंद विश्नोई, बारहट राहुल मनहर्दन (प्रोफार्मा पदोन्नति), सत्येंद्र कुमार (प्रोफार्मा पदोन्नति), रणधीर सिंह.

● 10 आईपीएस डीआईजी बने : आनंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णियां, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राम मूर्ति जोशी, अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव.

● 13 आईपीएस जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में पदोन्नत : राशि डोगरा डूडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, आदर्श सिद्धू, डॉ. किरन कंग सिद्धू, जय यादव, अभिजीत सिंह, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह, नारायण टोगस.

● 5 आईपीएस सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में पदोन्नत : हर्ष वर्धन अगरवाला, डॉ. अमृता दुहन, राजेश कुमार मीणा, रिचा तोमर, दिगंत आनंद.

● 8 आईपीएस को जूनियर से सीनियर स्केल में पदोन्नति : निश्चय प्रसाद एम, प्रशांत किरण, हेमंत कलाल, कंबले शरण गोपीनाथ, रोशन मीणा, बी आदित्य, अभिषेक अंडासु, मनीष कुमार.

● 29 आईएफस को पदोन्नति दी है. सीएम की प्रिंसिपल ओएसडी टीजे कविथा को मुख्य वन सरंक्षक (CCF) से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (APCCF) की पे स्केल में पदोन्नति दी है.

● 7 आईएफएस वन सरंक्षक बने : सुगनाराम जाट, सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा, संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन, उपकार बोरोना.

● 12 आईएफएस जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में पदोन्नत : कविता सिंह, अजय चित्तौड़ा, एस. शरथ बाबू, अशोक कुमार, हरिकिशन सारस्वत, देवेन्द्र प्रताप जगावत, संजय प्रकाश भादू, रमेश कुमार मालपाणी, राजेन्द्र कुमार हुड्डा, महेन्द्र कुमार शर्मा, सुदर्शन शर्मा और मुकेश सैनी.

● 6 आईएफएस सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में पदोन्नत : विजय शंकर पांडे, श्रवण कुमार आर, वेंकदोथ चेतन कुमार, सुरेश कुमार आबूसरिया, वीरेन्द्र सिंह जोरा, जिग्नेश शर्मा.

● 3 आईएफएस जूनियर से सीनियर स्केल में पदोन्नत : राहुल झांझडिया, कुमार शुभम, मृदुला सिंह.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News