जयपुर

वैंकुठ चौदस पर नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में उत्साह पूर्वक आयोजन किया

paliwalwani
वैंकुठ चौदस पर नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में उत्साह पूर्वक आयोजन किया
वैंकुठ चौदस पर नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में उत्साह पूर्वक आयोजन किया

जयपुर. वैंकुठ चौदस पर रविंद्र नगर नीलकंठ महादेव मंदिर के प्रांगण से प्रातः अमृत वेला में प्रभात फेरी से शुरुआत कर दिन में आकर्षित करती हुई सात झांकियां सजाई गई.  संध्या काल में समस्त महिला भक्तों द्वारा दीपदान भजन कीर्तन के बाद ठाकुर जी को मंदिर के पुजारी जी ने खीर का भोग अर्पण कर श्रद्धा पूर्वक भोग अर्पण किया.

अंत में पंडित विजय शास्त्री जी ने शयन आरती के बाद सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद स्वरूप खीर का वितरण किया गया. संपूर्ण दिन के कार्यक्रम की व्यवस्था वह देखरेख में अम्मा जी, श्रीमती अंजू शर्मा, हेमा जोशी ने की. सभी कॉलोनी वासियों ने श्रद्वा पूर्वक बढ़-चढकर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया व कार्तिक पूर्णिमा को गुरु पर्व पर कीर्तन कर पांच दिवसीय पंचभीखम कथा का समापन हुआ.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News