जयपुर

नगर पालिका, निगम और परिषदों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 20 अगस्त से नामांकन होंगे दाखिल

paliwalwani
नगर पालिका, निगम और परिषदों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 20 अगस्त से नामांकन होंगे दाखिल
नगर पालिका, निगम और परिषदों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी, 20 अगस्त से नामांकन होंगे दाखिल

जयपुर. राजस्थान के 10 से ज्यादा निकायों में उपचुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्रों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, जो चुनाव संपन्न होने तक प्रभावी रहेगी। आठ नगर पालिका, दो नगर निगम और चार नगर परिषदों के वार्डों में उपचुनाव होने हैं. 

उपचुनाव के लिए 20 अगस्त से नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 24 अगस्त को नामांकन की अंतिम तारीख है, उसके बाद 27 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 अगस्त को नाम वापसी होगी और 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि 6 सितंबर को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा।

इन निकायों में होने हैं उपचुनाव : जिन निकायों में उपचुनाव होने हैं। उनमें अंता पालिका के वार्ड 28, 15, 17, बीकानेर नगर निगम के 3, कपासन पालिका के 17, चूरू के राजगढ़ पालिका के 38, नगर परिषद दौसा के 17, नगर परिषद धौलपुर के 52, नगर पालिका बाड़ी के 26, नगर पालिका भीनमाल के 22, नगर परिषद गंगापुर सिटी के 8 और 29, नगर निगम कोटा के 36, नगर परिषद श्रीगंगानगर के 25, नगर पालिका रायसिंह नगर के 24 और नगर पालिका भादरा के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होना है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News