जयपुर
मनीष सिसोदिया की गिफ्तारी तानाशाही, जनता जवाब देगी : संदीप पाठक
Paliwalwaniजयपुर। आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने आज जयपुर में केंद्र की मोदी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगते हुए कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने एक ईमानदार, देशभक्त और देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जैल में डाल दिया है। उन पर झूठा मुकदमा बनाया गया है। केंद्र सरकार जांच एजेंसियों ला दुरुपयोग कर रही है। संदीप पाठक ने कहा कि देश की जनता ने देख रही है। वो मोदी सरकार को उत्तर देगी। आम आदमी पार्टी अहंकृबके सामने झुकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि जनता यह भी देख रही है कि नगर निगम में बीजेपी बुरी तरह हर गई पर एलजी के जरिये या कोई भी जालसाजी कर के वो कुसरसी छोड़ने को तैयार नहीं है। पर एक न एक दिन कोई राम आता है और रावण की तरह अहकारी राजा का अंत करता है। सत्य कभी हाराया नहीं जा सकता है।
श्री पाठक ने कहा कि संसद में अडानी के मुद्दे को उठाने की शुरुआत संजयसिंह के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के सांसदों ने की। कांग्रेस की हिम्मत नहीं पड़ी की वो सुरुआत करे। हमारे पीछे पीछे कांग्रेस ने डानी कमुद्दे पर नारेबाजी में शामिल हुई। कांग्रेस में मोदी और बीजेपी से लड़ने की हिम्मत नहीं है। राजनीति की सफाई जरूरी है और ये काम आम आदमी पार्टी को ही करना पड़ेगा।
पन्द्रह दिन के सदस्यता अभियान की समीक्षा और 13 मार्च को जयपुर में प्रस्तावित अरविंद केजरीवाल और भगवन्त मांन कि तिरंगा यात्रा के आह्वान को लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री पाठक सभी संभागों में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। यात्रा में उनके साथ प्रदेश के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा भी रहे।
जयपर सम्भाग की बैठक में सदस्यता अभियान के सफलतापूर्वक चलाने के लिए कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद के साथ ही 50 से ज्यादा सदस्य बनाने वालों के नाम भी पुकारे गए।
सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च
बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी विनयय मिश्रा के नेतृत्व में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की नाजायज गिरफ्तारी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने नारायण सर्किल से स्टेच्यू सर्किल तक प्रोटेस्ट मार्च भी निकला जिसमें बदीसँख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। मार्च को पुलिस ने स्टेचू सर्किल पर रो दिया। कार्यकर्ता सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करते रहे।
मार्चके बाद विनयय मिश्रा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब तक मनीष सिसोदिया की रिहाई नहीं होती आम आदमी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। जेल जाना पड़ेगा तो जाएंगे। हम लगातार सड़कों प्रवुतरेंगे और तानाशाही का विरोध करेंगे।