जयपुर

घर के बाहर खेल रहा बच्चे पर टूट पड़े पांच आवारा कुत्ते, गंभीर रूप से जख्मी हुआ बच्चा : दिल दहलाने वाली घटना

Paliwalwani
घर के बाहर खेल रहा बच्चे पर टूट पड़े पांच आवारा कुत्ते, गंभीर रूप से जख्मी हुआ बच्चा : दिल दहलाने वाली घटना
घर के बाहर खेल रहा बच्चे पर टूट पड़े पांच आवारा कुत्ते, गंभीर रूप से जख्मी हुआ बच्चा : दिल दहलाने वाली घटना

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक कॉलोनी में कुत्तों के आतंक से दहशत फैल गई है। यहां 5 कुत्तों ने एक 9 साल के बच्चे पर हमला बोल दिया। आवारा कुत्तों ने उसे 40 से अधिक जगह से नोंच दिया। बुरी तरह घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे कल गुरुवार को छुट्टी दे दी गई। लेकिन अभी भी घाव पूरी तरह भरे नहीं हैं। कुत्तों के इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है। वहीं 8 दिन पुरानी इस घटना की आज जानकारी सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया। नगर निगम ने तुरंत एक्शन ले कर आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की।

यह घटना 19 मई 2022 की दोपहर मुहाना इलाके की राधा निकुंज कॉलोनी में घटी। बच्चे के परिजन इलाज में व्यस्त रहने के चलते इसकी शिकायत नहीं कर सके थे। मामले के अनुसार राधा निकुंज कॉलोनी में रहने वाले जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि उनका 9 साल का बेटा दक्ष मिश्रा को स्कूल से आने के बाद घर के बाहर खेल रहा था। तभी 5 आवारा कुत्तों ने अचानक दक्ष को चारों तरफ से घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। इस दौरान बच्चे के माता-पिता नौकरी पर गए हुए थे, इसलिए दक्ष घर पर अकेला ही था।

महिलाओं ने बचाई बच्चे की जान

इस दौरान स्कूटी पर सवार दो महिलाएं वहां से गुजर रहीं थीं रुकीं।‌‌ वे बच्चे की चीख-पुकार सुन व हालात को देख वहां रुकीं व दक्ष को खूंखार कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद नौकरी पर गए हुए उसके माता-पिता को सूचना दी गई। साथ ही दक्ष‌ को गम्भीर हालत में नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News