जयपुर
लव मैरिज करने का नतीजा : पत्नी को हुआ पति से जान का खतरा
Paliwalwaniजयपुर : लव मैरिज करना जितना आसन है, उतना निभाना कठिन. लव मैरिज करने वाले पहले समाज से बुराई मौल लेते है, फिर खुद ही ऐसे तत्वों के साथ कठपूतली बन जाते है कि या तो शौक पूरे करो...या फिर हमारी मर्जी से जीयों. चाहे आबरू बेचो...एक ऐसा ही मामला जयपुर से सामना आया. राजस्थान के जयपुर में लव मैरिज के बाद पत्नी को अपने ही पति से जान का ख़तरा उत्पन्न हो गया. मायके में रह रही पत्नी को पति जान से मारने की धमकी दे रहा है. पत्नी के घर पर पथराव भी किया हैं. इतना ही नहीं पति उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी देता हैं. अपने पति से जान का खतरा देखते हुए पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैं.
युवती ने पुलिस को बताया कि सांगानेर के रहने वाले युवक से उसकी मुलाक़ात हुई थी. बातचीत के दौरान युवक ने उसे प्यार के जाल में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने युवती के अश्लील वीडियो भी बना लिए. फिर इन्ही वीडियो से ब्लैकमेल कर उसका शोषण करता रहा. मई 2019 में उसने मेरठ ले जाकर युवती से आर्य समाज से शादी कर ली.
परिजनों के डर से पहले तो युवती ने ये बात नहीं बताई लेकिन कुछ दिनों बाद उसने परिवार वालों को शादी की बात बता दी. दोनों के परिजनों ने छोटा सा कार्यक्रम कर शादी को मान लिया. इसके बाद युवती अपने ससुराल चली गई. यहां उसका पति उससे आए दिन गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां देने लगा. परेशान होकर वह पीहर आकर रहने लगी.
आरोप है कि पति उसके घरवालों और उसे कॉल कर जान से मारने की धमकियां देता है. उसकी अश्लील वीडियो को इंटरनेट पर डालने और बदनाम करने की भी धमकियां दी. वह कहता है कि तुम्हे जो करना है कर लेना, तुम मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते. मैं तुम्हारे मोहल्ले में आकर तुम्हारी बदनामी करूंगा. शनिवार रात करीब पौने दो बजे उसके घर पर पत्थर फेंके. इसके बाद पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. लव मैरिज करने से पहले तमाम लव मैरिज के परिणाम का भी अध्ययन करें, जल्दबाजी में उठाया कदम पूरे परिवार और समाज को तो बदनाम करता ही बल्कि खूद की जिंदगी भी कभी-कभी नरक बना देती हैं.