निवेश
63 रुपये के इस शेयर में क्या है खास...! खरीदने के लिए हो रही मारामारी
Paliwalwaniशेयर बाजार में इस समय भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है. कई बड़े और भरोसेमंद शेयरों ने निवेशकों को कंगाल कर दिया है. लेकिन इस बीच कुछ स्टॉक ऐसे भी हैं जिनके लिय खरीददारों के बीच मारामारी हो रही है. ऐसा ही एक शेयर हैं- मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (MRPL) का जो बुधवार के कारोबार में बीएसई पर 13 फीसदी की तेजी पर ट्रेड कर रहा. 13% बढ़ोतरी के बाद इसके शेयर 65.45 रुपये के तीन साल के हाई लेवल पर पहुंच गए.
इस शेयर ने दिखाया कमाल!
आपको बता दें कि पिछले दो कारोबारी दिनों में इस शेयर में 24 फीसदी का बड़ा उछाल आया है. पिछले दो हफ्ते के कारोबारी दिनों में MRPL का शेयर 58 फीसदी तक उछल चुका है, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 2.7 फीसदी की गिरावट आई है. यानी गिरावट के माहौल में भी इस शेयर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. यह राज्य के स्वामित्व वाली रिफाइनरी और मार्केटिंग कंपनी है.