निवेश

इस स्टॉक ने 3 सत्रों में ही मचाया धमाल : राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर, रिटर्न देने में अडानी ग्रीन को छोड़ा पीछे

Pushplata
इस स्टॉक ने 3 सत्रों में ही मचाया धमाल : राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर, रिटर्न देने में अडानी ग्रीन को छोड़ा पीछे
इस स्टॉक ने 3 सत्रों में ही मचाया धमाल : राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर, रिटर्न देने में अडानी ग्रीन को छोड़ा पीछे

पिछले 3  सत्रों में तगड़ा रिटर्न दने के मामले में स्टार हेल्थ, अडानी ग्रीन और ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर अव्वल रहे। मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स की श्रेणी में इन कंपनियों के शेयर Price Shocker साबित हुए। अडानी ग्रीन इस अवधि में जहां 15.95 फीसद का रिटर्न दिया तो स्टार हेल्थ ने 16.06 फीसद का। वहीं,  ब्राइटकॉम ग्रुप ने अपने निवेशकों को 15.53 फीसद का मुनाफा कमवाया।

एक्सपर्ट स्टार हेल्थ को लेकर बुलिश

सोमवार को स्टार हेल्थ के शेयर 3.32 फीसद चढ़कर 552.45 रुपये पर बंद हुए। यह स्टॉक अभी भी अपने 52 हफ्ते के हाई 940 रुपये से काफी सस्ता है और लो 469.05 से थोड़ा ऊपर है। एक्सपर्ट स्टार हेल्थ को लेकर बुलिश हैं और आईसीआई सिक्योरिटिज ने टार्गेट 700 रुपय का टार्गेट दे रखा है। जबकि, 13 में से 9 एक्सपर्ट इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। एक होल्ड और केवल 3 ही बेचने को कह रहे हैं। बता दें दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयरों पर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं।

अडानी ग्रीन अभी करीब 800 रुपये सस्ता

अगर बात अडानी ग्रीन की करें तो सोमवार को एनएसई पर 14.91 फीसद की जबरदस्त छलांग के साथ 2207.35 रुपये पर बंद हुआ। अपने ऑल टाइम हाई 3050 रुपये से यह स्टॉक अभी करीब 800 रुपये सस्ता है, जबकि लो 874.80 रुपये से करीब ढाई गुना से अधिक चढ़ चुका है। पिछले 3 साल का रिटर्न देखें तो इसने 4354.79 फीसद का रिटर्न दिया है, जो निफ्टी 100 के रिटर्न 40.63 फीसद से 10 गुना अधिक है।

52 हफ्ते के हाई से तीन गुना सस्ता 

ब्राइटकॉप ग्रुप के शेयर  सोमवार के एनएसई पर 4.90 फीसद उछल कर 43.90 रुपये पर बंद हुए। यह अपने 52 हफ्ते के हाई 122.88 रुपये से करीब 3 गुना सस्ता है और लो 15 रुपये से करीब 3 गुना ही महंगा। पिछले एक हफ्ते में 27.25 फीसद चढ़ने वाले इस स्टॉक ने 3 साल में 2405.71 फीसद की उड़ान भरी है, जबकि इस दौरान निफ्टी मिड कैप 100 केवल 62 फीसद ही रिटर्न दिया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News