निवेश

इस सरकारी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया नए साल का तोहफा, FD पर मिलेगा 7.5% ब्याज, जाने डिटेल्स

Pushplata
इस सरकारी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया नए साल का तोहफा, FD पर मिलेगा 7.5% ब्याज, जाने डिटेल्स
इस सरकारी बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया नए साल का तोहफा, FD पर मिलेगा 7.5% ब्याज, जाने डिटेल्स

सरकारी क्षेत्र के एक और बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को नए साल पर खास तोहफा दिया है. बैंक ने ग्राहकों के लिए खास एफडी स्कीम निकाली है, जिसका नाम Super Special Fixed Deposit है. इस स्पेशल एफडी स्कीम की सबसे खास बात इस पर मिलने वाला ब्याज है.

बैंक ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50% की दर से ब्याज मिलेगा. इस FD की मैच्योरिटी अवधि 175 दिन की होगी. बैंक ने इस खास एफडी स्कीम को 1 जनवरी 2023 से लागू कर दिया है.

बैंक ने बताया कि ये एफडी स्कीम उसके ग्राहकों और आम लोगों के लिए है. 7.50% का यह ब्याज 2 करोड़ रुपए से ज्यादा और 50 करोड़ रुपए से कम ब्याज पर मिलेगा. आमतौर पर हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) और कॉरपोरेट के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा.

आमतौर पर HNIs और कॉरपोरेट अपने सरप्लस फंड्स को छोटी अवधि के लिए FD स्कीम्स में रखते हैं. 175 दिन या ऐसी ही छोटी अवधि की दूसरे स्कीम्स के मुकाबले यह ब्याज बेहद आकर्षक है. बैंक ने बताया कि ये खास एफडी स्कीम सीमित समय के लिए है.

पिछले हफ्ते दो और सरकारी बैंक- SBI और Bank of Baroda ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का एलान किया है. SBI ने 2 करोड़ रुपए तक की FD स्कीम पर 50 बेसिस प्वॉइंट तक की बढ़ोतरी की है. वहीं, Bank of Baroda ने 2 करोड़ रुपए तक की अलग-अलग अवधि वाले FD पर ब्याज दरों में 10 से लेकर 125 बेसिस प्वॉइंट तक की बढ़ोतरी की है. नई दरें दोनों बैंकों ने लागू कर दिए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News