निवेश
ZEEL और Sony पिक्चर्स इंडिया के बीच विलय होगा
PaliwalwaniBREAKING ZEEL और सोनी के बीच मेगा मर्जर... ZEEL और Sony पिक्चर्स इंडिया के बीच विलय होगा. ZEEL के बोर्ड ने विलय के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी. विलय के बाद भी पुनीत गोयनका MD & CEO बने रहेंगे. सोनी पिक्चर्स विलय के बाद $157.5 Cr निवेश करेगी. ZEEL-SONY Merger: जी एंटरटेनमेंट (ZEEL) के साथ सोनी पिक्चर्स (SPNI) के मर्जर के ऐलान का इंडस्ट्री ने स्वागत किया. शेयर बाजार भी खुश हुआ. शेयरहोल्डर में भी भरोसा है. लेकिन, इनवेस्को अब भी जी एंटरटेनमेंट के बोर्ड को बदलने की जिद पर अड़ा है. इस मामले में कुछ मीडिया संस्थान उल्टा Zee से सवाल कर रहे हैं. उनका मानना है कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को सवालों के जवाब देने चाहिए. लेकिन, ऐसी खबरें बेबुनियाद हैं, क्योंकि, ZEEL ने SONY के साथ डील करके शेयरधारकों के सामने अपना प्लान पेश कर दिया है. इंडस्ट्री के सामने भी क्लैरिटी है. वहीं, इन्वेस्को की मंशा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.