निवेश
धमाकेदार शेयर : 1 रूपये वाला स्टॉक पहुंचा 194 रुपये पर, दिया 19900% का रिटर्न, 1 लाख बन गए 2 करोड़
Paliwalwaniपिछले 1-2 साल में शेयर बाजार मेंकई ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है। ऐसे ही एक मल्टीबैगर पेनी स्टॉक Digjam की हम बात कर रहे हैं। यह पेनी मल्टीबैगर स्टॉक टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज से संबंधित है और यह पिछले 3 साल में 0.97 रुपये से बढ़कर 194 रुपये पर पहुंच गया है। इस ड्यूरेशन में इसने करीब 19,900 % की बढ़त दिखाई है।
Digjam के शेयर के रेट पर नजर डालें तो पिछले 1 महीने में यह शेयर 66.60 रुपये से बढ़कर 194 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गया है। पिछले 1 महीने में इस शेयर में करीब 90 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में यह स्टॉक 17.27 रुपये से बढ़कर 194 रुपये पर पहुंच गया है। इस अवधि में इसमें 1000 फीसदी की रिटर्न देखने को मिला है। इसी तरह पिछले 1 साल में यह शेयर 3.98 रुपये से बढ़कर 194 रुपये पर आ गया है. इस अवधि में इस शेयर में करीब 4800 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 1 महीने पहले 1 लाख रुपये डालें होते तो यह 1 लाख रुपये आज 1.90 लाख रुपये बन गए होते। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले डालें होते तो आज वो 1 लाख रुपये 49 लाख रुपये बन गए होते। वहीं किसी निवेशक ने 3 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये डालें होते और वह अब तक इसमें बना होता तो अभी उसको 2 करोड़ रुपये मिल रहे होते। Digjam का यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 2021 का अल्फा स्टॉक साबित हुआ है जिसने अहम इंडेक्सों की तुलना में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है।