निवेश
Stocks to buy : शार्ट टर्म में बेहतरीन रिटर्न देंगे ये दो शेयर, जानिए
PaliwalwaniStocks to Buy: अगर आप रिस्क लेना चाहते हैं तो स्टॉक मार्केट आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह एक ऐसी जगह है, जहां आपका पैसा अच्छा रिटर्न दे सकता है और डूब भी सकता है. इसलिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स और परफॉर्मेंस का पता लगाना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट ने दो दमदार शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने BCL Industries और Bharti Airtel Futures में निवेश की सलाह दी है.
BCL Industries पर एक्सपर्ट का नजरिया
बताया कि यह कंपनी आमतौर पर एडिबल ऑयल के कारोबार के लिए जानी जाती है. वहीं इसका रियल एस्टेट का भी अच्छा-खासा बिजनेस है. पंजाब के बटिंडा में अर्फोडेबल हाउसिंग स्कीम के तहत दो प्रोजेक्ट तैयार किए हैं. कंपनी के रियल एस्टेट के सेगमेंट पर कोई कर्ज नहीं है.
यह भी पढ़े : Government sceme : इस स्कीम में कीजिए निवेश दस हज़ार प्रति माह का मिलेगा रिटर्न
यह भी पढ़े : SBI, PNB समेत कई बैंक दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 14 दिनों के लिए लगाएं पैसा
दरअसल सरकार ने कहा है कि वह दो महीने के अंदर 100 करोड़ लीटर एथेनोल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को मुहैया कराएगी. वहीं इस कंपनी के पास भी डिस्टलरीज है, जहां ये एथेनोल बनाती है. जिसकी क्षमता 325 किलोलीटर रोजाना है. इसका मार्केट कैप 550 करोड़ रुपये का है. जून तिमाही में इसके शानदार नतीजे रहे. PAT (Profit after tax) 16 करोड़ का था. इसका रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड (ROCE) 20 फीसदी का है. डेब्ट इक्विटी रेश्यो (Debt equity ratio) 0.55 फीसदी है जो लगातार कम हो रही है.
BCL Industries - Buy Call
CMP - 250.90
Target - 255
Stop Loss - 225
Bharti Airtel Futures पर एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel Futures) में भी निवेश की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से टेलीकॉम सेक्टर में बहुत तेजी है. निफ्टी भी पॉजिटिव है जो 2-4 स्टॉक की वजह से ही है, जिसमें भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि निवेशकों को भारती एयरटेल के स्टॉक खरीदने चाहिए. ये भी कहा कि टेलीकॉम सेक्टर के लिए बहुत जल्द बड़ी खबर आ सकती है.
Bharti Airtel Futures - Buy Call
CMP - 737.40
Target - 755
Stop Loss -725