निवेश

Stock Market : इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में दिया 1300 फीसदी रिटर्न

Paliwalwani
Stock Market : इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में दिया 1300 फीसदी रिटर्न
Stock Market : इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में दिया 1300 फीसदी रिटर्न

शेयर मार्केट में कोरोना महामारी की शुरुआत में मार्च 2020 में बड़ी बिकवाली के बाद से लगातार तेजी देखने को मिली है। इस तेजी में शेयर मार्केट ने निवेशकों को कई मल्टीबैगर स्टॉक दिए है। इन में निवेशकों ने मोटा मुनाफा भी कमाया है। एक ऐसा ही पैनी स्टॉक है ब्राइटकॉम ग्रुप, जिसने निवेशकों को 2021 में मल्टीबैगर रिटर्न दिए है।

एक साल में 1323 फीसदी रिटर्न: एक साल पहले 4 मार्च 2021 को कंपनी के शेयर का भाव एनएसई पर 7.60 रुपए था जो 3 मार्च 2022 को बढ़कर 108.20 रुपए पहुंच गया इस तरह देखे तो शेयर ने पिछले एक साल के दौरान करीब 1323 फीसदी का रिटर्न दिया है। छह महीने पहले इस शेयर का भाव 35.50 रुपए था जो बढ़कर 3 मार्च 2022 को बाजार बंद होने तक 108.20 रुपए पहुंच गया। इस तरह शेयर ने छह महीने में 190 फीसदी का रिटर्न दिया है।

बाजार की गिरावट फिसला शेयर: बाजार की हाल में हुई गिरावट का नुकसान इस शेयर को भी हुआ है। इस साल 1 जनवरी से 3 मार्च के बीच शेयर में 36 फीसदी की गिरावट हुई है। जबकि बीते 1 महीने के दौरान शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली है। 4 फरवरी 2022 को शेयर का भाव 172 रुपए था जो 3 मार्च 2022 को 108 रुपए पर आ गया।

निवेश पर कैलकुलेशन: अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 साल पहले 1 लाख रुपए लगाए होंगे तो उसका निवेश 13 लाख रुपए का हो चुका है। इसके अलावा यदि किसी निवेशक में 6 महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होगे तो उसका निवेश 2.9 लाख का हो गया है।

बोनस शेयर का ऐलान: 25 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस शेयर इश्यू करने का फैसला किया है। यह बोनस शेयर 2:3 के अनुपात ( जिसके पास कंपनी के 2 शेयर है उसे 3 बोनस शेयर दिए जाएंगे) में जारी किए जाएंगे। जिसकी रिकॉर्ड डेट 16 मार्च रखी गई है। बोनस शेयर अक्सर कंपनियां शेयर में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए जारी करती है। इससे शेयर की कीमत नीचे आ जाती है जिससे ज्यादा लोग उसे खरीद सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News