निवेश

शेयर बाजार : 15 सालों में इस स्‍टॉक ने बनाए 1 लाख के करीब 3.60 करोड़ रुपए, जानिए कैसी रही पिछले 5 सालों की हिस्‍ट्री

Pushplata
शेयर बाजार : 15 सालों में इस स्‍टॉक ने बनाए 1 लाख के करीब 3.60 करोड़ रुपए, जानिए कैसी रही पिछले 5 सालों की हिस्‍ट्री
शेयर बाजार : 15 सालों में इस स्‍टॉक ने बनाए 1 लाख के करीब 3.60 करोड़ रुपए, जानिए कैसी रही पिछले 5 सालों की हिस्‍ट्री

शेयर बाजार के कई ऐसे स्‍टॉक हुए हैं, जो निवेशकों को लंबे समत तक के निवेश पर अधिक प्रॉफिट दे चुके हैं। ऐसा ही स्‍टॉक Astral Ltd का है, जिसने 15 सालों में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिए हैं। इस अवधि के दौरान निवेशकों के 1 लाख रुपए 3.60 करोड़ रुपए में बदल चुके हैं। वहीं 5 साल और पिछले तीन साल में भी इस स्‍टॉक ने मुनाफा दिया है।

Astral Ltd कंपनी का वर्तमान बाजार मूल्‍यांकन 39,897.91 करोड़ रुपए है और यह एक लार्ज कैप इंडस्‍ट्री फर्म है। CPVC पाइप बनाने वाली लीडिंग यह कंपनी PVC और CPVC पाइप का भी निर्माण करती है। यह भारत की लीडिंग फर्म है, जो कई तरह के पाइप का निर्माण, सप्‍लाई करती है। वहीं इसके शेयर की बात करें तो एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर देने वालों में शामिल हैं।

एस्‍ट्रल लिमिटेड शेयर हिस्‍ट्री

शुक्रवार को एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर 2000 रुपए प्रति शेयर पर 1.07% के उछाल के साथ पहुंचे थे, लेकिन मंगलवार को 0.70% की गिरावट हुई है। वहीं इस स्‍टॉक ने 35,806.64% का सर्वकालिक उच्च रिटर्न दिया है। यह स्‍टॉक 23 मार्च, 2007 को 5.57 परुपए प्रति शेयर से बढ़कर 1,970.80 रुपए के स्‍तर पर पहुंच चुका है। यानी इस अवधि के दौरान इसने 1 लाख रुपए को 3.59 करोड़ रुपए में बदल दिए हैं। वहीं पिछले पांच वर्षों में स्टॉक की कीमत 18 अगस्त, 2017 को 396.18 रुपए से बढ़कर वर्तमान मूल्य स्तर तक पहुंच गई है, जो इस दौरान 404.82% के मल्टीबैगर रिटर्न दिए हैं।

वहीं पिछले 3 सालों में स्टॉक ने 170.46% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है लेकिन पिछले 1 साल में स्टॉक में 1.99% की गिरावट आई है। YTD में 2022 में अब तक स्टॉक 14.24% गिर चुका है। NSE पर स्टॉक ने 17-जनवरी-2022 को 2,524.95 रुपए के 52-सप्ताह के उच्च स्तर और 20 जून 2022 को 1,581.55 रुपए के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था।

एस्ट्रल लिमिटेड Q1FY23 रिजल्‍ट

30 जून, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए, एस्ट्रल ने 96 करोड़ का कुल शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 75 करोड़ रुपए से 28% अधिक था। तिमाही के लिए परिचालन से समेकित राजस्व 1,213 करोड़ रुपए था, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 701 करोड़ रुपए से 73% अधिक था। 30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में, कुल खर्च साल दर साल 81.15% बढ़कर 1,098.9 करोड़ रुपए हो गया, जो Q1FY22 में 606.60 करोड़ रुपए था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News