निवेश
Share Market Update Today: शेयर बाजार में लौटी तेजी, Nifty 25900 पर, Sensex में बड़ा उछाल, चमके ये शेयर्स
PushplataShare Market Today: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (30 सितंबर 2024) को बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। मार्केट बंद होने के समय Sensex में 1272 जबकि Nifty में 350 से ज्यादा की गिरावट हुई। लेकिन आज एक बार फिर स्टॉक मार्केट में रौनक लौट आई है और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों सूचकांक तेजी के साथ खुले। BSE Sensex शुरुआती कारोबार में 348.1 अंक चढ़कर 84,647.88 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 96.75 अंक की बढ़त के साथ 25,907.60 अंक पर खुला।
Share market today updates: इन शेयरों को फायदा-नुकसान
टेक महिंद्रा, M&M, L&T, विप्रो और इन्फोसिस के शेयर्स निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रहे। वहीं Asian Paints, JSW Steel, Hindalco, Maruti Suzuki और टाटा स्टील आज लाल रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे।
सेंसेक्स में इन शेयरों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस और पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और टाइटन के शेयरों को नुकसान हुआ।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 फायदे में रहा। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद हैं।
चीन का शंघाई कम्पोजिट अवकाश के कारण आज और इस पूरे सप्ताह बंद रहेगा। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 9,791.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,645.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एजेंसी इनपुट के साथ