निवेश
Share Market News : मंगलवार को ये दो शेयर आपको कर सकते हैं मालामाल
Paliwalwani
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स एक बार फिर 60000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार निकल गया और 60395.63 के लेवल पर बंद हुआ। कारोबारी जगत से जुडी दो बड़ी खबरों की वजह से मंगलवार के कारोबार में दो कंपनियों के शेयर से आपको मनमाना रिटर्न कमाने में मदद मिल सकती है।
बीएसई सेंसेक्स में सोमवार को 651 अंक की तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही nifty50 इंडेक्स ने भी 18,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।nifty50 में सोमवार को 190 अंक की तेजी दर्ज की गई और यह 18003 अंक के पार बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 25600 50 अंक पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप में 176 अंक की तेजी आई। इसी तरह बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स 356 अंक की तेजी के साथ 30389 अंक पर बंद हुआ।
JBM Auto Limited
जेबीएम ऑटो लिमिटेड ने जेबीएम ग्रीन एनर्जी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड और जेबीएम ईवी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कि 51 फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी अब पूरी तरह भारत में निर्मित एंड टू एंड e-mobility प्लेटफार्म बनाने पर ध्यान फोकस कर रही है। जेबीएम ग्रीन एनर्जी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लिथियम आयन बैटरी बनाने में कुशल कंपनी है। इस अधिग्रहण से कंपनी को ई मोबिलिटी डोमेन में काम करने में काफी मदद मिलेगी। इसमें इलेक्ट्रिक बस, बैटरी टेक्नोलॉजी, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य सेवाएं शामिल है। आज के कारोबार में जेबीएम ऑटो लिमिटेड के शेयरों में 5 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई, उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार को इसमें दोबारा तेजी आ सकती है।
Rama Steel
अगर बात रामा स्टील जैसी कंपनी की करें तो कंपनी ने नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका की एक कंपनी से कांटेक्ट किया है। इस खबर के सामने आने के बाद रामा स्टील के शेयरों में 5 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई। कंपनी हुई हाई (HuiHai) ग्रुप लिमिटेड हॉन्ग कांग के साथ एक समझौता करने में सफल रही है जो नाइजीरिया में सालाना 15000 मेट्रिक टन स्टील सप्लाई करने वाली है। रामा स्टील ने अब तक इलाके में कई प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड स्टील ट्यूब इंडस्ट्री की लीडिंग मैन्युफैक्चरर्स शुरुआती कंपनियों में से एक है। रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड की एक सहयोगी कंपनी संयुक्त अरब अमीरात में है जबकि एक सहयोगी कंपनी नाइजीरिया में है। इन दोनों कंपनियों की मदद से रामा स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का कारोबार अंतरराष्ट्रीय बाजार में फैल रहा है।
आज के टॉप गेनर-लूजर शेयर
सोमवार के कारोबार में निफ्टी फिफ्टी इंडेक्स में यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन, एसबीआई बैंक और मारुति के शेयरों में 2 फ़ीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई। विप्रो, नेस्ले इंडिया, डिवीज लैब्स, एशियन पेंट और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन टॉप लूजर में शामिल रहे। बीएसई सेंसेक्स में टाइटन, मारुति, एसबीआई, ग्रीव्स कॉटन और आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। इसके साथ ही जेके लक्ष्मी सीमेंट, इप्का लैब, ला ओपाला और कोफोर्ज के शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई।