निवेश
PPF Account: पीपीएफ खाते में 417 रुपये करें खर्च, इतने साल में हो जाएंगे 1.54 करोड़, तुरंत जानिए कैसे
PushplataPPF Account: पीपीएफ एक लंबे समय तक निवेश करने की स्कीम हैं जो कि निवेशकों के लिए निवेश पर बेहतरीन ऑप्शन के तौर पर साबित हो रही है। इस स्कीम में कोई रिटायर कर्मचारी निवेश कर अच्छा खासा फंड तैयार कर सकता है। पीपीएफ के नियमों के अनुसार, निवेशक अपने पीपीएफ खाते में 100 रुपये से निवेश करने की शुरुआत कर सकता है। इसका खाता पास के बैंक या फिर किसी पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें अगर कोई शक्स पीपीएफ में लगातार निवेश करता है तो मैच्योरिटी कर आने तक करोड़पति बन सकता है।
पीपीएफ खाते के नियम
अगर आपके पास कोई पीपीएफ खाता है तो आपको इसमें कम से कम 500 रुपये का निवेश करना जरुरी होगा। इस स्कीम में निवेश करने की अवधि 15 साल तय की गई है। इस स्कीम में कमाई करने वाला शख्स एक वित्तीय वर्ष में एक साथ जमा या फिर अधिकतम निवेश सालभर में 1.5 लाख रुपये कर सकता है।
पीपएफ खाते से होने वाले लाभ
पीपीएफ खाता E-E-E नियम को फॉलो करता है। यानि कि व्यक्ति साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे टैक्स में छूट मिलती है। इसके अलावा इसकी मैच्योरिटी पर भी टैक्स छूट मिलती है। इस स्कीम में निवेश पर 1.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है जो कि तीन महीनें में मिलता है।
पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी 15 साल की है। लेकिन निवेशक पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी की रकम निकासी के बिना भी जारी रख सकते हैं। निवेशक के पास परिपक्वता के बाद भी अगले 5 सालों के लिए अपने पीपीएफ खाते को बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है।
फटाफट जानें कैसे मिलेगा लाखों फंड
बता दें यदि आप 30 साल की आयु में पीपीएफ खाते में निवेश करना शुरु करते हैं और तीन बार अपने पीपीएफ खाते को आगे बढ़ाते हैं तो इस स्थिति में खाताधारक 30 साल के लिए पीपएफ खाते में निवेश कर सकेगा। मान लें निवेशक पीपीएफ खाते में हर साल 1.50 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो पीपएफ मिलने वाली ब्याज की राशि 7.10 फीसदी के आधार पर निवेश के 30 साल के बाद कुल ब्याज करीब 1.54 करोड़ रुपये मिलेगा।