निवेश
Power Grid Shares : पावर ग्रिड का निवेशकों को सौगात
Paliwalwaniसार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Shares) का तोहफा देने का ऐलान किया है. कंपनी शेयरधारकों को हर तीन शेयर के बदले में एक बोनस शेयर देगी. कंपनी की बोर्ड ने ये सिफारिश की है.
पावर ग्रिड के तिमाही नतीजों पर मुहर लगाने के लिए बोर्ड बैठक हुई जिसमें शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर्स देने का फैसला लिया गया. अब कंपनी के एजीएम (AGM) में शेयरहोल्डर्स से बोनस शेयर देने पर मंजूरी ली जाएगी. 25 सितंबर 2023 तो निवेशकों को बोनस जारी जारी किए जायेंगे. जल्द ही कंपनी बोनस शेयर को लेकर कंपनी रिकॉर्ड डेट (Record Date) की घोषणा करेगी. कंपनी रिकॉर्ड डेट की घोषणा करेगी. और उस तारीख तक जिस भी निवेशकों के पास पावर ग्रिड का शेयर होगा उन्हें हर तीन शेयर के लिए एक बोनस शेयर दिया जाएगा. कंपनियां शेयरों की संख्या को बढ़ाने और निवेशकों के लिए शेयर को अफोर्डेबल बनाने के मकसद से बोनस शेयर देने का फैसला लेती है.कंपनी के बोर्ड ने बॉन्ड से जरिए घरेलू बाजार में 12000 करोड़ रुपये जुटाने पर भी मुहर लगा दी है.
पावर ग्रिड ने 2023-24 की पहली तिमाही के लिए नतीजों का भी ऐलान किया है. पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3597 करोड़ रुपये रहा है. जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 5 फीसदी कम है. पिछले तिमाही में कंपनी को 3801 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. ऑपरेशन से रेवेन्यू में एक फीसदी का उछाल आया है और ये 11,048 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष के समान तिमाही में 10,905 करोड़ रुपये रहा था.
पावर ग्रिड का शेयर (Power Grid Shares) सोमवार 31 जुलाई 2023 को बाजार के बंद होने पर 3.04 फीसदी के उछाल के साथ 266.05 रुपये पर क्लोज हुआ है. पिछले छह महीने में पावर ग्रिड के स्टॉक में 23 फीसदी और तीन महीने मे 12 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.