निवेश

Post Office Scheme : फायदे की स्कीम, पांच साल के निवेश पर मिलेंगे 14 लाख, जानिए

Paliwalwani
Post Office Scheme : फायदे की स्कीम, पांच साल के निवेश पर मिलेंगे 14 लाख, जानिए
Post Office Scheme : फायदे की स्कीम, पांच साल के निवेश पर मिलेंगे 14 लाख, जानिए

पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की, इसमें रिटर्न अच्छा मिलता है और पैसो की सुरक्षा ज्यादा होती है| अन्य जगहों में पैसो की सुरक्षा पोस्ट ऑफिस की स्कीम के बराबर नहीं होती है|

पोस्ट ऑफिस एक ऐसी स्कीम लेकर आया है की जिसमे आप पांच साल निवेश करके 14 लाख रिटर्न ले सकते है| यह स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन स्कीम है| इस स्कीम में 60 साल से ज्यादा के लोग निवेश कर सकते है| हालांकि जिसने वोलंटरी रिटायर्मेंट लिया है वह भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है|

पोस्ट ऑफिस की इस सीनियर सिटिजन की स्कीम में आपको सालाना 7.4% का ब्याज मिलता है| इस स्कीम में 1000 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते है| इसकी अधिकतम निवेश करने की सीमा 15 लाख रुपये है| इस स्कीम के तहत आपको 80c के तहत फायदा भी मिलता है|

अब आप सोचोंगे की कैसे हम पांच साल में 14 लाख रुपये ले सकते है? आपको बतादे की रिटायरमेंट के बाद जो राशी मिलती है, उसमेसे आपको इस स्कीम में 10 लाख रुपये निवेश करने है| पांच साल बाद आपके 10 लाख रुपयों के 14,28,964 रुपये बन जायेंगे| यानी की केवल पांच साल में आपको 4 लाख सभी ज्यादा का फायदा यह स्कीम देती है, वह भी आपकी पैसो की पूरी सुरक्षा के साथ|

अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस का संपर्क करना है, और पोस्ट ऑफिस अधिकारी से जानकारी लेकर अपने जरुरी दस्तावेज देने है| आप इस स्कीम में 1 लाख रुपये कम निवेश के लिए केश पैसे भी दे सकते है| 1 लाख से ज्यादा के निवेश के लिए आपको चेक देना जरुरी है|

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News