निवेश

चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में हाहाकार, 15 मिनट में डूबे 14 लाख करोड़

Paliwalwani
चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में हाहाकार, 15 मिनट में डूबे 14 लाख करोड़
चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में हाहाकार, 15 मिनट में डूबे 14 लाख करोड़

मुंबई. चुनावी नतीजों के शुरूआती रुझानों के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. जहां सेंसेक्स में 1500 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं टीसीएस के शेयर में भी एक फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. दूसरी ओर सन फार्मा के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में मचे कोहराम की वजह से निवेशकों को 15 मिनट में 14.27 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है.

सेंसेक्स और निफ्टी क्रैश

मंगलवार को चुनावी नतीजे के दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 9 बजकर 32 मिनट पर 2700 अंकों की गिरावट के साथ 73,808.49 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 76,300.46 अंकों के साथ हाई पर भी दिखाई दिया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 466.45 अंकों की गिरावट के साथ 22,797.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 22,724.80 अंकों के साथ लोअर लेवल पर भी पहुंचा.

किन शेयरों में तेजी और गिरावट

अगर बात शेयरों की करें तो अडानी पोर्ट के शेयरों में 6.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी ओर अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 6.39 फीसदी लढ़क गया है. ओएनजीसी के शेयर 4.77 फीसदी, कोल इंडिया 4.76 फीसदी और एलएंडटी के शेयर 4.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. तेजी वाले शेयरों की बात करें तो सनफार्मा में 0.77 फीसदी, नेस्ले इंडिया का शेयर 0.39 फीसदी, सिपला 0.15 फीसदी, डिविस लैब 0.10 फीसदी, ब्रिटानिया के शेयर में 0.10 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News