निवेश

100 और 200 रुपए के नए नोट किए जाएंगे जारी : पुराने नोट रहेंगे प्रचलन में

paliwalwani
100 और 200 रुपए के नए नोट किए जाएंगे जारी : पुराने नोट रहेंगे प्रचलन में
100 और 200 रुपए के नए नोट किए जाएंगे जारी : पुराने नोट रहेंगे प्रचलन में

मुंबई. होली से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 और 200 रुपये के नोटों को लेकर बड़ी घोषणा की है. आरबीआई ने कहा है कि वह जल्द 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है.

महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा 100 और 200 रुपये के नोटों के जैसा होगा. आरबीआई के मुताबिक, इन नए नोटों पर नवनियुक्त गवर्नर संजय मल्होत्रा के साइन होंगे. केंद्रीय बैंक के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसके तहत हर नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद उनके हस्ताक्षर वाले नोट जारी होते है. यह कदम नकदी की आपूर्ति को बनाए रखने सहित, बैंकिंग प्रणाली में स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

  • 100 और 200 रुपए के नए नोट किए जाएंगे जारी
  • RBI महात्मा गांधी 'नई' श्रृंखला में जल्द नए नोट करेगा जारी.
  • RBI के मुख्य महाप्रबंधक पुनीत पंचोली ने दी जानकारी.
  • कहा-'नए नोटों पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा के होंगे हस्ताक्षर. 
  • नए नोटों का डिजाइन मौजूदा महात्मा गांधी 'नई' श्रृंखला के नोटों के समान ही होगा. 
  • नए नोट का रंग, पैटर्न और सुरक्षा विशेषता वर्तमान नोट के अनुरूप ही रहेगी.
  • 100 और 200 के नए नोट आने पर भी पुराने नोट रहेंगे प्रचलन में.

50 रुपये के नए नोट : आरबीआई ने संजय मल्होत्रा के साइन वाले 50 रुपये के नए बैंक नोट जारी करने का ऐलान दिया है. 50 रुपये के नोट भी महात्मा गांधी (नई) सीरीज के मौजूदा डिजाइन वाले होंगे. केंद्रीय बैंक ने यह भी पुष्टि की थी कि पहले से जारी सभी 50 रुपये के नोट लीगल टेंडर और वैध रहेंगे. इन नए नोटों में सिर्फ आरबीआई गवर्नर मल्होत्रा का अपडेटेड हस्ताक्षर होंगे और बाकी कोई बदलाव नहीं होगा.

 

पुराने नोटों का क्या होगा? : केंद्रीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि पहले जारी किए गए सभी 100 और 200 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा रहेंगे और उन्हें बदला नहीं जाएगा. सर्कुलेशन में पुराने बैंक नोटों की वैलिडिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. कहने का मतलब यह है कि किसी भी तरह की कोई नोटबंद नहीं की जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News