निवेश

गूगल मीट में मिलेगा नया फीचर : आसान हो जाए म्यूट- अनम्यूट करना : मीटिंग के दौरान खुद को अनम्यूट कर सकेंगे यूजर्स

Paliwalwani
गूगल मीट में मिलेगा नया फीचर : आसान हो जाए म्यूट- अनम्यूट करना : मीटिंग के दौरान खुद को अनम्यूट कर सकेंगे यूजर्स
गूगल मीट में मिलेगा नया फीचर : आसान हो जाए म्यूट- अनम्यूट करना : मीटिंग के दौरान खुद को अनम्यूट कर सकेंगे यूजर्स

गूगल अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Google Meet में एक नया फीचर शुरू कर रहा है, जिससे यूजर्स मीटिंग के दौरान खुद को म्यूट और अनम्यूट करने में कर सकेंगे. कंपनी ने घोषणा की है कि अब गूगल मीट यूजर्स अपने पर्सनल कंप्यूटर पर स्पेसबार बटन का उपयोग करके मीटिंग के दौरान खुद को म्यूट या अनम्यूट कर सकेंगे.

गूगल मीट यूजर्स केवल स्पेसबार को होल्ड करके मीटिंग के दौरान खुद को अनम्यूट कर सकते हैं. वे स्पेसबार को रिलीज कर के अपने आपको फिर से म्यूट कर सकेंगे. सीधे शब्दों में कहें, तो मीटिंग के दौरान यूजर्स स्पेसबार को होल्ड और होल्ड डाउन करके बोल सकेंगे. यह फीचर्स यूजर्स को मीटिंग के दौरान म्यूट या अनम्यूट करने के लिए म्यूट बटन को सर्च करने और प्रेस करने की आवश्यकता को समाप्त कर देगा.

आसान हो जाए म्यूट- अनम्यूट करना

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में खबर की घोषणा करते हुए कहा, ‘हमें उम्मीद है कि इससे मीटिंग में भाग लेते वक्त अनम्यूट करना और भी आसान हो जाएगा. यह फीचर उन स्थितियों में भी आपकी मदद करेगी, जहां आप खुद को अनम्यूट करने के बाद फिर से म्यूट करना भूल जाते हैं. गूगल का कहना है कि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद हो जाएगा. यूजर्स को इसका उपयोग करने के लिए Google मीट सेटिंग्स में इसे मैन्युअल रूप से चालू करना होगा.

कब शुरू होगा फीचर

जहां तक उपलब्धता का सवाल है गूगल का कहना है कि वह 9 सितंबर, 2022 से वैश्विक स्तर पर गूगल मीट में अपने म्यूट-अनम्यूट शॉर्टकट को रोल आउट करना शुरू कर देगा. एक फुल रोलआउट में 15 दिनों तक का समय लगने की उम्मीद है. कंपनी ने यह भी कहा कि यह फीचर सभी वर्कस्पेस ग्राहकों और सभी वेब ब्राउजर पर पर्सनल गूगल अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

Google Duo और गूगल मीट मर्ज

यह अपडेट ऐसे समय में आया है, जब Google अपने गूगल मीट और गूगल डुओ प्लेटफॉर्म को मर्ज करने की प्रक्रिया में है. Google ने मीटिंग फीचर्स को शामिल करने के लिए Google Duo ऐप को अपडेट किया है. आने वाले हफ्तों में डुओ ऐप का नाम और आइकन Google मीट में अपडेट हो जाएगा और अपडेट पूरी तरह से रोल आउट हो जाएगा, जिसके बाद इसमें गूगल मीट नाम के तहत वीडियो कॉलिंग और मीटिंग कैपेबलिटी, दोनों शामिल होंगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News