निवेश
मल्टीबैगर स्टॉक : 25% का रिटर्न दे सकता है यह मल्टीबैगर स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह
Paliwalwaniकोविड -19 और वैश्विक अर्थव्यवस्था के दबाव में होने बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने 2021 में शानदार रिटर्न दिया। कई शेयर मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में शामिल हुए। आज ऐसे ही एक और मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड (BLS International Services) के शेयर 2021 के मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। हालांकि, सितंबर 2021 में अपने लाइफ-टाइम हाई 309 रुपए के स्तर पर पहुंचने के बाद स्टॉक प्रॉफिट बुकिंग दबाव में रहा है। पिछले एक महीने में यह करीब 10 प्रतिशत गिरा है। लेकिन, पिछले कुछ समय से मल्टीबैगर स्टॉक में तेजी आने लगी है और पिछले एक हफ्ते में यह करीब 8.50 फीसदी चढ़ चुका है।
एक महीने में 260 रुपए का टारगेट
शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुसार, चार्ट पैटर्न पर मल्टीबैगर स्टॉक पॉजिटिव दिख रहा है, लेकिन 200 से 210 रुपए के स्तर पर तेज अपट्रेंड की उम्मीद की जा सकती है। एक्सपर्ट्स ने पोज़िशनल निवेशकों को मौजूदा स्तरों पर कुछ लाभ-बुकिंग की प्रतीक्षा करने और एक महीने के लक्ष्य के लिए लगभग 200 से 210 रुपए के स्तर में प्रवेश करने की सलाह दी है। निवेशकों को एक महीने में 260 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का टारगेट रखना चाहिए।
इस मल्टीबैगर शेयर के प्राइस आउटलुक पर च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा, “बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर की कीमत सितंबर 2021 में अपने लाइफटाइम के उच्चतम 309 रुपए के स्तर पर चढ़ने के बाद बिकवाली के दबाव में है। हालांकि, स्टॉक ऐसे समय में चढ़ना शुरू हो गया है जब द्वितीयक बाजार की धारणा नेगेटिव है। मल्टीबैगर स्टॉक में यह बढ़ोतरी चार्ट पैटर्न पर अपट्रेंड का संकेत देती है।”
हर गिरावट पर खरीदने की सलाह
पोज़िशनल इन्वेस्टर्स को हर उचित गिरावट पर खरीदने के सुझाव देते हुए आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाईस प्रेजिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर 200 रुपए से 210 रुपए के जोन में खरीदे जा सकते हैं और इस मल्टीबैगर स्टॉक को तब तक जमा करते रहना चाहिए जब तक कि यह 180 रुपए के स्तर से ऊपर न हो। 170 रुपए पर इस शेयर को मजबूत समर्थन है। इसलिए इस काउंटर में पोजीशन लेने वालों के लिए 198 रुपए पर एक स्ट्रिक्ट स्टॉप लॉस की सलाह दी जाती है। स्टॉक तत्काल अल्पावधि में 240 रुपए के स्तर तक जा सकता है।
260 रुपए के स्तर पर प्रॉफिट बुक करें
च्वाइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया ने पोज़िशनल इन्वेस्टर्स को शॉर्ट-टर्म के लिए काउंटर खरीदने और रखने की सलाह देते हुए कहा, “स्टॉक में 240 रुपये के स्तर पर मामूली बाधा है। एक बार मल्टीबैगर स्टॉक इस बाधा को तोड़ देता है, तो अल्पावधि में यह प्रति शेयर 260 रुपए के स्तर तक जा सकता है। इसलिए, पोज़िशनल इन्वेस्टर्स को सलाह दी जाती है कि वे 260 रुपए के स्तर के आसपास लाभ बुक करें क्योंकि स्टॉक अपट्रेंड में है और आने वाले सत्रों में मजबूत अपसाइड मूवमेंट दे सकता है।”
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज- जरूरी नंबर जो आपको जानना चाहिए
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरों की मौजूदा बाजार पूंजी 2,245 करोड़ रुपए है और इसका डिविडेंड यील्ड 0.56 फीसदी है। इसका 52-सप्ताह का उच्च या जीवन-काल का उच्च 309 रुपए है जबकि इसका 52-सप्ताह का निम्नतम NSE पर 83 रुपए प्रति शेयर है। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयरों की वर्तमान ट्रेड वॉल्यूम 1,71,711 है, जो कि इसके 20 दिनों के औसत 3,06,152 के 50 प्रतिशत के करीब है।