निवेश

Market Update : एलआईसी के साथ पार्टनरशिप के बाद पालिसी बाजार के शेयर का शानदार परफॉरमेंस

Paliwalwani
Market Update : एलआईसी के साथ पार्टनरशिप के बाद पालिसी बाजार के शेयर का शानदार परफॉरमेंस
Market Update : एलआईसी के साथ पार्टनरशिप के बाद पालिसी बाजार के शेयर का शानदार परफॉरमेंस

मुंबई. पॉलिसी बाजार के पेरेंट कंपनी PB Fintech के शेयर आज एनएसई पर सुबह के कारोबार में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 972.4 रुपये पर पहुंच गए। यह शेयर आज अपने आईपीओ के ऑफर प्राइस 980 रुपये के बहुत करीब आ गया है। कंपनी ने लाइफ इंश्योरेंस एलआईसी के साथ एक भागीदारी का करार किया है जिसके बाद इस शेयर में जोश नजर आ रहा है।

इस करार के तहत आईपीओ की तैयारी में लगी एलआईसी के प्रोडक्ट अब पॉलिसी बाजार प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन उपलब्ध होगे। जिससे इसकी पहुंच और बढ़ेगी। इस करार के तहत एक सरकारी इंश्योरेंस कंपनी अपने प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूएशन के लिए एक प्राइवेट एग्रीगेटर के प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगे। जिससे उसकी ऑनलाइन पहुंच में बढ़ोतरी होगी।

3 फरवरी को आए दोनों कंपनियों के ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि कंपनी की लीडिंग लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी कंपनी और पॉलिसीबाजार ने कंज्यूमर्स को तमाम तरह के टर्म प्लान और इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के लिए हाथ मिलाया है।

जानकारों का कहना है कि यह पार्टनरशिप पॉलिसी बाजार के लिए काफी फायदेमंद होगी। पॉलिसी बाजार के आईपीओ के आने के पहले एनालिस्ट ने इस बात की संभावना जताई थी कि एलआईसी के साथ संभावित भागीदारी करार इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए आगे ग्रोथ बढ़ाने वाला साबित होगा।

नवंबर में आई अपनी एक रिपोर्ट में जेएम फाइनेंशियल ने कहा था कि अगर पॉलिसी बाजार और एलआईसी के बीच वित्त वर्ष 2024 तक भी कोई करार हो जाता है तो वित्त वर्ष 2031 तक देश में लाइफ इंश्योरेंस की ऑनलाइन पहुंच 4.4 फीसदी तक हो जाएगी और वित्त वर्ष 2027 तक देश के डिजिटल इंश्योरेंस डिस्ट्रीब्यूएशन बाजार में पॉलिसी बाजार की हिस्सेदारी 47.3 फीसदी हो जाएगी।

फिलहाल 10.50 बजे के आसपास एनएसई पर PB Fintech के शेयर 15.75 रुपये यानी 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 952.25 रुपये के आसपास नजर आ रहे है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News