निवेश
Market Crash : 22 हजार करोड़ से ज्यादा के बैंक फ्रॉड के बाद शेयर बाजार क्रैश, 1300 अंकों से ज्यादा गिरा सेंसेक्स
Paliwalwaniमुंबई. रिकॉर्ड महंगाई और करीब 23 हजार करोड़ के ABG Shipyard बैंक फ्रॉड मामला सामने आने के बाद आज शेयर बाजार क्रैश कर गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 1500 अंकों से ज्यादा तक की गिरावट दर्ज की गई. सुबह के 9.40 बजे सेंसेक्स 1307 अंकों की गिरावट (2.20 फीसदी) के साथ 56850 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 402 अंकों की गिरावट के साथ 16972 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. ज्यादातर इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.50 फीसदी से 3 फीसदी तक की गिरावट है. मेटल इंडेक्स में तो 3.50 फीसदी की गिरावट है. सेंसेक्स के टॉप-30 में केवल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में तेजी है. बाकी के 29 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. एसबीआई, टाटा स्टील और एचडीएफसी में सबसे ज्यादा गिरावट है.