निवेश

HDFC Bank की अधिक ब्याज वाली एफडी में निवेश का आखिरी मौका

Paliwalwani
HDFC Bank की अधिक ब्याज वाली एफडी में निवेश का आखिरी मौका
HDFC Bank की अधिक ब्याज वाली एफडी में निवेश का आखिरी मौका

अगर आप अधिक ब्याज पर एफडी में निवेश का मौका तलाश रहे हैं तो एचडीएफसी बैंक आपको आखिरी अवसर दे रहा है। बैंक अपनी अधिक ब्याज देने वाली सीनियर सिटीजन केयर एफडी को 7 नवंबर 2023 को बंद करने जा रहा है। बैंक की वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई है। बता दें, सीनियर सिटीजन केयर एफडी को बैंक की ओर से कोरोना के दौरान विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज देने के लिए मई 2020 में शुरू किया था।

सीनियर सिटीजन केयर एफडी पर कितना मिलता है ब्याज

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सीनियर सिटीजन केयर एफडी में वरिष्ठ निवेशकों को बैंक की ओर से आमतौर पर दी जाने वाली 0.50 प्रतिशत के अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। हालांकि, ये ब्याज 5 वर्ष एक दिन से लेकर 10 वर्ष तक की एफडी पर दिया जा रहा है।

सीनियर सिटीजन एफडी पर ब्याज दर

मौजूदा समय में सीनियर सिटीजन एफडी पर बैंक द्वारा 7.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। इस एफडी में निवेश केवल भारतीय नागरिकों की ओर से किया जा सकता है। एनआरआई निवेशक इस एफडी में निवेश नहीं कर सकते हैं।

मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं पैसा

इस एफडी में मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने की सुविधा बैंक की ओर से निवेशकों को दी जाती है, लेकिन इसमें शर्त यह है कि इसमें आप पैसा एफडी की अवधि पांच वर्ष पूरा होने के बाद ही निकाल सकते हैं। इसके साथ आपको 1.25 प्रतिशत का ब्याज भी कम मिलेगा।

एचडीएफसी बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर ब्याज

  • 7 से 29 दिन - 3.50 प्रतिशत
  • 30 से 45 दिन -4.00 प्रतिशत
  • 46 से 6 महीने -5.00 प्रतिशत
  • 6 महीने एक दिन से 9 महीने - 6.25 प्रतिशत
  • 9 महीने एक दिन से एक वर्ष से कम - 6.50 प्रतिशत
  • एक वर्ष से 15 महीने से कम - 7.10 प्रतिशत
  • 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम - 7.60 प्रतिशत
  • 18 महीने से लेकर दो वर्ष 11 महीने से कम - 7.50 प्रतिशत
  • 2 वर्ष 11 महीने से अधिक  से लेकर 35 महीने - 7.65 प्रतिशत
  • 2 वर्ष 11 महीने एक दिन से लेकर 4 वर्ष 7 महीने से कम- 7.50 प्रतिशत
  • 4 वर्ष 7 महीने से लेकर 55 महीने - 7.70 प्रतिशत
  • 5 वर्ष एक दिन -10 वर्ष तक - 7.75 प्रतिशत
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News