निवेश

दिग्गज कंपनियों के शेयर नहीं दे पा रहे निवेशकों को मुनाफा, जाने क्या है वजह

Paliwalwani
दिग्गज कंपनियों के शेयर नहीं दे पा रहे निवेशकों को मुनाफा, जाने क्या है वजह
दिग्गज कंपनियों के शेयर नहीं दे पा रहे निवेशकों को मुनाफा, जाने क्या है वजह

नई दिल्ली. पिछले दो साल से इक्विटी बाजार में तेजी के बावजूद मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-100 घरेलू कंपनियों के शेयरों में 50 का प्रदर्शन निफ्टी बेंचमार्क से कम रहा है. बाजार में तेजी के बावजूद इन कंपनियों के शेयर मुनाफा देने में नाकाम रहे हैं. विश्लेषकों का मानना है कि निवेशक नए पब्लिक इश्यू, मिडकैप और स्मॉलकैप पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इस वजह से इन ब्लू चिप कंपनियों के शेयरों को लाइम लाइट नहीं मिल पा रही है. निवेशकों के दूरी बनाए रखने से इनमें से कुछ कंपनियों के शेयरों के मूल्यांकन पर भी असर पड़ सकता है.

मार्च, 2020 में महामारी के बाद से इक्विटी बाजारों में हाथ आजमाने वाले 3-4 करोड़ नए खुदरा निवेशक उच्च जोखिम वाले स्टॉक खरीद रहे हैं. इसका असर इन ब्लू चिप कंपनियों के शेयर पर पड़ा है. इनमें से कुछ शेयरों का ही प्रदर्शन बेहतर रहा है.

ये कंपनियां, जिन्होंने निवेशकों की नहीं कराई कमाई

निफ्टी की जिन 50 कंपनियों का प्रदर्शन पिछले दो साल में बेहतर नहीं रहा है, उनमें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), एचयूएल (HUL), एचडीएफसी (HDFC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), कोटक बैंक (Kotak Bank), मारुति (Maruti), ओएनजीसी (ONGC) और नेस्ले (Nestle) शामिल हैं. आईटीसी (ITC), एक्सिस बैंक (Axis Bank), कोल इंडिया (Coal India), बीपीसीएल (BPCL), आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard), कोलगेट (Colgate), पेट्रोनेट (Petronet), इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) और फेडरल बैंक (Federal Bank) जैसी कंपनियों के शेयर तो पिछले दो साल से अपनी कीमतों से नीचे कारोबार कर रहे हैं.

130 फीसदी उछल चुका है निफ्टी

दरअसल, 25 जनवरी 2020 के बाद से निफ्टी (Nifty) में 42.57 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 23 मार्च 2020 के बाद से इंडेक्स (Index) 130 फीसदी तक उछल चुका है. एक समय यह महामारी के कारण तेज बिकवाली से चार साल के निचले स्तर 7511 पर पहुंच गया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News