निवेश

Indian Shelter IPO ने भी बनाया अपने खरीदारों को मालामाल !, NSE - BSE पर लिस्ट होते ही BUYERS को हुआ इतना मुनाफा

Pushplata
Indian Shelter IPO ने भी बनाया अपने खरीदारों को मालामाल !, NSE - BSE पर लिस्ट होते ही BUYERS को हुआ इतना मुनाफा
Indian Shelter IPO ने भी बनाया अपने खरीदारों को मालामाल !, NSE - BSE पर लिस्ट होते ही BUYERS को हुआ इतना मुनाफा

Indian Shelter IPO ने भी शेयर बाजार में जोरदारी एंट्री की है. बुधवार को यह कंपनी इश्यू प्राइस के मुकाबले 26% प्रीमियम भाव पर लिस्ट हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर यह स्टॉक लिस्ट हुआ. Indian Shelter IPO के लिए इश्यू प्राइस ₹493 प्रति शेयर तय था. लेकिन यह शेयर करीब 26% प्रीमियम भाव के साथ ₹612.70 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ.

India Shelter Finance IPO ₹1,200 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है. इसमें ₹800 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹400 करोड़ का ऑफर फॉर सेल था. 13 से 15 दिसंबर के दौरान IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. इस IPO के लिए प्राइस बैंड ₹469-₹493 प्रति शेयर तय किया गया था. 12 दिसंबर को कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹360 करोड़ जुटाए थे.

India Shelter Finance क्या करती है

साल 1998 में शुरू हुई ये कंपनी पहले Satyaprakash Housing Finance के नाम से जान जाती थी, जो हाउसिंग फाइनेंस का काम करती है. ये कंपनी घर बनाने, एक्सटेंशन, रेनोवेशन से लेकर नए घर और प्लॉट खरीदने के लिए लोन मुहैया कराती है. ये कंपनी लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी (LAP) भी ऑफर करती है.

20 साल की अवधि के लिए यह कंपनी ₹5 लाख से लेकर ₹50 लाख तक का लोन मुहैया कराती है. सितंबर 2023 तक कंपनी के बार 15 राज्यों में 203 ब्रांच है. राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्यों में इस कंपनी की मौजूदगी है.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News