निवेश

ब्लैक मंडे का असर : 1,586.38 अंक टूटा : सेंसेक्स और निवेशकों के डूबे 8 लाख करोड़ रुपये

Paliwalwani
ब्लैक मंडे का असर : 1,586.38 अंक टूटा : सेंसेक्स और निवेशकों के डूबे 8 लाख करोड़ रुपये
ब्लैक मंडे का असर : 1,586.38 अंक टूटा : सेंसेक्स और निवेशकों के डूबे 8 लाख करोड़ रुपये

मुंबई : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को बाजार ऐसा गिरा है कि इसे 'ब्लैक मंडे' कहना गलत नहीं होगा. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 1,886.02 अंक से ज्यादा टूट चुका है. सेंसेक्स और निफ्टी (Nifty) दोनों 567.90  फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

बाजार की गिरावट के बड़े फैक्टर : मिडकैप इंडेक्स 9 महीने की सबसे बड़ी गिरावट पर है. इंट्रा-डे में निफ्टी 17,000 के नीचे फिसल गया है और निफ्टी 27 दिसंबर 2021 के बाद पहली बार 17,000 के नीचे गया है. निफ्टी में इंट्रा-डे में ये अप्रैल 2021 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है.

 

निवेशकों के 8 लाख करोड़ साफ : बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देखें तो निवेशकों के कुल 8 लाख करोड़ रुपये साफ हो चुके है. शुक्रवार को देखें तो बाजार पूंजीकरण 270 लाख करोड़ रुपये था जो आज गिरकर 262 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. 

दोपहर 1.45 पर बाजार का हाल : Nifty का हाल देखें तो दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर निफ्टी में 447.30 अंक यानी 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 17,169.85 पर कारोबार हो रहा है. यानी निफ्टी ने 17200 का अहम मनोवैज्ञानिक स्तर भी तोड़ दिया है. इसी समय पर सेंसेक्स 1466.82 अंक यानी 2.48 फीसदी टूटकर 57,570 पर कारोबार कर रहा है. 

लगातार पांचवे दिन गिरावट : स्टॉक मार्केट में ये लगातार पांचवें दिन की गिरावट के चलते कुल मिलाकर पांच दिन में बाजार 3471 अंक टूट गया है. पिछले हफ्ते भी लगातार चार दिन की गिरावट में सेंसेक्स 2271 पॉइंट गिर गया था. आज की 1224 अंक की गिरावट देखी जाए तो इसे मिलाकर पूरे 3500 पॉइंट की गिरावट बाजार में देखी जा रही है. पिछले हफ्ते की सेंसेक्स की गिरावट में बुधवार और गुरुवार को ये 656 अंक और 634 पॉइंट टूटा था. एक हफ्ते में मार्केट कैपिटलाइजेन 18 लाख करोड़ रुपए घट गया है क्योंकि पिछले सोमवार को यह 280 लाख करोड़ रुपये पर था. 

आज की गिरावट ने बढ़ाई चिंता : बाजार शुरू होने से पहले के संकेतों से ऐसा लग रहा था कि बाजार शायद ऊपरी स्तरों पर कारोबार करते दिखेंगे लेकिन इसकी ओपनिंग ही रेड जोन में हुई. निफ्टी ने 17300 का ऊपरी स्तर भी तोड़ दिया और इसमें 2 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखी. इस गिरावट से निवेशकों पर भारी चिंता सवार  हो गई है और ये बाजार के सेंटीमेंट के लिए अच्छा नहीं है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News