निवेश

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम में निवेश करने पर पांच साल बाद मिलेगी 14 लाख से ज्यादा की राशि

Paliwalwani
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम में निवेश करने पर पांच साल बाद मिलेगी 14 लाख से ज्यादा की राशि
पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम में निवेश करने पर पांच साल बाद मिलेगी 14 लाख से ज्यादा की राशि

निवेश अपडेट. पोस्‍ट ऑफिस में निवेश करना एक बेहतर ऑप्‍शन माना जाता है। पोस्‍ट ऑफिस की बचत योजनाएं में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है। अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं और अधिक लाभ के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यहां एक स्‍कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है। जो सिर्फ 5 साल की मैच्‍योरिटी आपको 14 लाख रुपये दे सकता है। यह स्‍कीम आपको 7.4 फीसद का सालाना ब्‍याज दे रही है। आइए जानते हैं इस स्‍कीम की खासियत और फीचर्स।

क्‍या है पोस्‍ट ऑफिस की यह स्‍कीम

पोस्‍ट ऑफिस की एससीएसएस या वरिष्‍ठ नागरिक बचत स्‍कीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। यह स्‍कीम आपको अच्‍छा रिटर्न देती है, जो आपके लिए एक सुरक्षित निवेश का ऑप्‍शन दे सकती है। पोस्‍ट ऑफिस वरिष्‍ठ नागरिक स्‍कीम 7.4 प्रतिशत ब्याज दे रही है। एससीएसएस में केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के निवेशक ही खाता खोल सकते हैं। जबकि वीआरएस यानी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना का विकल्प चुनने वाले भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना मे अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जाता है। इस स्‍कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से भी निवेश कर सकते हैं।

5 साल में मिलेगा 15 लाख के आसपास की रकम

पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 5 साल के भीतर 14 लाख रुपये या 15 लाख के आसपास की रकम मिल सकती है। लेकिन इसके लिए आपको इस योजना में 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करना होगा। जिसके बाद 7.4% ब्याज दर पर 5 साल पर निवेशकों को 14,28,964 रुपये मिलेंगे। जिसमें आपको 4,28,964 रुपये की रकम मिलेगी।

आयकर में भी मिलता है छूट

पोस्‍ट ऑफिस वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना के तहत आप 3 तीन साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं। इस योजना के तहत आप पोस्‍ट ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत टैक्स में छूट दी जाती है। इस योजना में निवेश आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत कर छूट प्रदान किया जाता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News