Wednesday, 06 August 2025

निवेश

ITC, IRCTC, IEX, टाटा पावर जैसे शेयरों में गिरावट से कितना डर...?

Paliwalwani
ITC, IRCTC, IEX, टाटा पावर जैसे शेयरों में गिरावट से कितना डर...?
ITC, IRCTC, IEX, टाटा पावर जैसे शेयरों में गिरावट से कितना डर...?
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स क्या करें?
उतार-चढ़ाव में रिस्क को कैसे कम करें?
चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद बाजार हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 145 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,125 के पार
पिछले चार कारोबारी दिनों की लगातार गिरावट के बाद बाजार आज हरे निशान में बंद हुआ। बाजार की आज की तेजी में बैंकिंग शेयरों का सबसे अहम योगदान रहा है। बैंक निफ्टी में आज रिकॉर्ड हाई भी लगाया है। कारोबार के अंत में निफ्टी आज 10.50 अंक यानी 0.06% की हल्की बढ़त के साथ 18,125.40 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 145.43 अंक यानी 0.24% की बढ़त के साथ 60,967.05 के स्तर पर बंद हुआ है। AURIONPRO Q2:दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 7 करोड़ रुपए से बढ़कर 20 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, तिमाही आधार पर मुनाफा 14 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ रुपए पर रहा है। आय सालाना आधार पर 88 करोड़ से बढ़कर 122 करोड़ रुपए पर रहा है।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News