निवेश
सरकारी योजना : महज 400 रुपए का निवेश पर पा सकते हैं 65 लाख, जानें- नियम व शर्तें
Paliwalwaniअगर आप भी निवेश की योजना बना रहे हैं और कम रुपये में अधिक पैसा पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। यहां एक ऐसी स्कीम के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो सिर्फ 400 रुपये के निवेश पर 65 लाख के आसपास की रकम आपको देगी। इस योजना में सर्वाधिक ब्याज दर बिना जोखिम का दिया जाता है। यह स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना है, जिसमें कई लाभ भी दिया जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस स्कीम के बारे में…
Sukanya Samriddhi Yojana
सुकन्या समृधि योजना एक लंबी निवेश अवधि देती है। इस स्कीम के तहत आप केवल अपनी लड़की के लिए खोल सकते हैं, निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती। आप कैलकुलेशन के हिसाब से इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसके तहत 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है। जिसमें आप न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं। 21 साल की आयु में यह योजना मैच्योर हो जाती है।
18 साल के बाद भी निकाल सकते हैं पैसा
भले ही यह योजना 21 साल की मैच्योरिटी के साथ आती है लेकिन इसमें 18 साल के बाद भी इस स्कीम से कुल राशि का 50 परसेंट हिस्सा निकाल सकते है। इसके बाद 21 साल की अवधि पूरा होने पर पूरा पैसा दिया जाता है। इसके अलावा इस स्कीम के एक फायदा यह भी है कि इसमें केवल 15 साल तक ही पैसा जमा करना होता है। लेकिन ब्याज आपको पूरे 21 साल तक मिलता रहेगा। इस स्कीम के तहत सरकार 7.6 फीसद का ब्याज देती है। अगर आप अपने बिटिया के लिए यह खाता खोलना चाहते हैं तो दो बेटियों के लिए आप इस स्कीम में खाता खोल सकते हैं या फिर अगर कोई जुड़वा है तो तीन बच्चों के लिए खाता खोला जा सकता है।
किस उम्र में निवेश करना चाहिए
निवेश की आयु इस बात पर निर्भर होती है कि आप कितने रुपये का लाभ पाना चाहते हैं। इस स्कीम के तहत अगर आप 10 साल की आयु में अपने बिटिया के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 11 साल तक की ही निवेश की अवधि मिलेगी। लेकिन आप अगर इस योजना में पांच साल की आयु में अपनी बिटिया के लिए निवेश करते हैं तो आपको 16 साल निवेश करने को मिलेगा। वहीं 1 साल की आयु से निवेश शुरू करते हैं तो अपको 21 साल की अवधि मिलेगी। हालाकि आप केवल 15 साल की आयु तक ही निवेश करेंगे। इस हिसाब से जितना ज्यादा आयु तक आप निवेश करते हैं मैच्योरिटी अमाउंट उतना ही अधिक मिलता है।
कैसे मिलेंगे 65 लाख रुपये
अगर आप 2021 के दौरान अपने 1 साल की बिटिया के लिए निवेश शुरू किया है। इसके बाद आप महीने में 12,500 रुपये यानी हर रोज 416 रुपये के बचत से निवेश करते है तो साल में 15,00,00 रुपये जमा होंगे। इसमें आप ये निवेश 15 साल तक जमा करेंगे। यानी कुल निवेश 2,250,000 रुपये होगा। 7.6 परसेंट सालाना ब्याज के हिसाब से आपको कुल ब्याज 4,250,000 रुपये मिलेगा। इस हिसाब से 2042 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी। तब आपका कुल अमाउंट 6,500,000 रुपये होगा।