निवेश
सोने ने फिर लगाई छलांग, जाने आज कितना महंगा हुआ गोल्ड
Paliwalwaniआज मार्केट में 10 सोने के रेट में तेजी रही। सोने का भाव 61,300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने का भाव 201 रुपये की बढ़त के साथ 61,370 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। चांदी का भाव 30 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 77,285 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
सोने के भाव में रही तेजी
कल सोने का भाव 61,169 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 201 रुपये चढ़कर 61,370 रुपये पर कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 184 रुपये चढ़कर 56,214 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी
अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।