निवेश
Elon Musk ने फिर मारी पलटी, टेस्ला के 79.2 लाख शेयर बेचे
Paliwalwaniदुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क एक बार फिर अपनी बातों से पलट गए हैं. अप्रैल में टेस्ला के शेयर न बेचने की बात कहने वाले टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक मस्क ने अब एक बार फिर टेस्ला (Tesla) के शेयरों की बिक्री की है. मस्क ने टेस्ला के 690 करोड़ डॉलर (54.87 हजार करोड़ रुपये) के 79.2 लाख शेयर बेचे हैं. अप्रैल में मस्क ने टेस्ला के लगभग 8.5 अरब डॉलर के शेयर बेचे थे.
अमेरिका की बाजार नियामक अथॉरिटी एसईसी (SEC) द्वारा मंगलवार की रात प्रकाशित फाइनेंशियल फाइलिंग्स में यह बात सामने आई है. अप्रैल में मस्क ने कहा था कि टेस्ला में अभी और शेयर बेचने की योजना नहीं है. जानकारों का मानना है कि मस्क ने संभवतः यह बिक्री ट्विटर इंक (Twitter Inc) खरीदने के लिए फंडिंग की व्यवस्था के लिए की है. स्टॉक मार्केट फाइलिंग के मुताबिक, टेस्ला के चीफ ने 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच ये शेयर बेचे हैं. इस स्टॉक सेल के बाद मस्क के पास टेस्ला में 15.54 करोड़ शेयर बचे हैं.
Twitter के साथ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं मस्क
मस्क ने 25 अप्रैल 2022 को ट्विटर को 4400 करोड़ डॉलर में खरीदने का सौदा किया था. लेकिन जुलाई, 2022 में वह इस सौदे से पीछे हटने लगे. फेक या बोट अकाउंट के मुद्दे पर मस्क ने ट्विटर डील तोड़ दी. मस्क का आरोप है कि ट्विटर ने स्पैम अकाउंट्स को लेकर गलत जानकारी दी है. उनका कहना है कि ट्विटर प्लेटफॉर्म पर 5 फीसदी से ज्यादा फेक अकाउंट है. वहीं ट्विटर ने मस्क के इस दावे को गलत बताया है.
51 वर्षीय मस्क ने कहा था कि यदि ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (CEO Parag Agrawal) फेक अकाउंट्स का आंकड़ा साबित कर दें तो वह डील पर फिर से आगे बढ़ सकते हैं. ट्विटर ने इस सौदे को पूरा करने के लिए मस्क के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया है. इस कानूनी लड़ाई में अगर मस्क हार जाते हैं तो उन्हें ट्विटर को खरीदना पड़ेगा.