निवेश

देश की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने खरीदी UAE की कंपनी में हिस्सेदारी : निवेश की घोषणा

Paliwalwani
देश की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने खरीदी UAE की कंपनी में हिस्सेदारी : निवेश की घोषणा
देश की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने खरीदी UAE की कंपनी में हिस्सेदारी : निवेश की घोषणा

सीमेंट बनाने (Cement company) वाली देश की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (ultratech cement) ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की आरएके सीमेंट कंपनी में 29.39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये 10.11 करोड़ डॉलर (करीब 839.52 करोड़ रुपये) निवेश की घोषणा की है।. आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी. सूचना में कहा कि यह कंपनी के लिये एक रणनीतिक निवेश है. 

अल्ट्राटेक सीमेंट ने कहा, ''कंपनी की पूर्ण अनुषंगी अल्ट्राटेक सीमेंट मिडिल ईस्ट इनवेस्टमेंट लि. (यूसीएमईआईएल) ने आरएके सीमेंट कंपनी फॉर व्हाइट सीमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स पीएससी (आरएकेडब्ल्यूसीटी) में 29.39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये निवेश किया है। यह कंपनी अबु धाबी और कुवैत शेयर बाजारों में सूचीबद्ध है।'' 

10.11 करोड़ डॉलर का है यह डील :  अल्ट्राटेक के अनुसार यह हिस्सेदारी 10.11 करोड़ डॉलर के निवेश से हासिल की गई है। इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी में यूसीएमईआईएल की हिस्सेदारी 29.79 प्रतिशत हो जाएगी। आरएकेडब्ल्यूसीटी का गठन सितंबर 1980 में हुआ था और उसका कारोबार कैलेंडर वर्ष 2021 में 482.5 करोड़ रुपये रहा था। 

अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर : बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शुक्रवार को 6,714.00 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक यह शेयर बिकवाली के दबाव में था। कंपनी के शेयरों को YTD में 13.08% का नुकसान हुआ है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News