निवेश

Budget 2022 : बजट सत्र से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स चढ़ा 700 अंक

Paliwalwani
Budget 2022 : बजट सत्र से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स चढ़ा 700 अंक
Budget 2022 : बजट सत्र से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स चढ़ा 700 अंक

नई द‍िल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार ने बजट का स्‍वागत क‍िया है. मंगलवार सुबह सेंसेक्‍स 582.85 अंक बढ़कर 58,597.02 अंक पर खुला. वहीं न‍िफ्टी 156.20 अंक की तेजी के साथ 17,496.0 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान कुछ ही देर बार सेंसेक्‍स में 700 अंक से भी ज्‍यादा की तेजी देखी गई और यह 58,750.98 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह न‍िफ्टी 17,522 पर देखा गया.

इकोनॉमिक सर्वे से म‍िला बूस्‍ट

आपको बता दें सरकार की तरफ से सोमवार को संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश क‍िया गया था। ज‍िसके बाद शेयर बाजार को बूस्‍ट म‍िला और यह प‍िछले कई सत्र से चल रही ग‍िरावट से बाहर न‍िकला। इससे पहले सोमवार को ल‍िवाली के कारण सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही बढ़कर बंद हुए थे.

800 अंक से ज्‍यादा चढ़ा था सेंसेक्‍स

सोमवार को सेंसेक्स 813 अंक उछल कर 58,014.17 बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 237 अंक की बढ़त के साथ 17,339 पर पहुंच गया. प‍िछले कई सत्र से ब‍िकवाली की मार झेल रहे शेयर बाजार को बजट से राहत म‍िलने के आसार हैं.

10 साल में पहली बार तेजी

पिछले 10 साल में यह पहला मौका है जब बजट से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को म‍िली है. प‍िछले आंकड़ों को देखें तो आम बजट से पहले विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार में गिरावट का रुख रहता था. लेक‍िन इस बार बाजार में बुल्स ने वापसी की है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News