निवेश
Baleno 23 फरवरी होगी भारतीय बाजार में लॉन्च, मिलेंगे ये नए फीचर्स, देखें लेटेस्ट डिटेल्स
Paliwalwaniनई मारुति सुजुकी बलेनो 23 फरवरी 2022 को भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। मारुति की इस प्रीमियम हैचबैक के एक्सटीरियर और केबिन फीचर्स में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। मारुति सुजुकी ने बलेनो के लिए प्री-लॉन्च बुकिंग भी शुरू कर दी है। आने वाले हफ्तों में इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी। मारुति ने हाल के दिनों में नई बलेनो के कई टीजर भी जारी किए है। अभी इस कार को लेकर सबसे लेटेस्ट अपडेट इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में सामने आई है जिसमें इस गाड़ी की फोटो लीक हो गई है।
नई बलेनो अपडेटेड फ्रंट मेन ग्रिल के साथ आएगी जो पुराने मॉडल के मुकाबले में चौड़ी होगी। इसके अलावा, थ्री एलिमेंट DRLs के साथ हेडलैम्प्स का एक नया सेट आपको इसमें देखने को मिलेगा। कार के साइड में विंडो लाइन्स पर माइनर क्रोम स्ट्रीप देखने को मिलेगी। इसे फ्रेश लुक देने के लिए इसके 10-स्पोक अलॉय व्हील्स को फिर से डिजाइन किया गया है। कार के पिछले हिस्से में नए एलईडी रैपअराउंड टेललाइट्स होंगे और रियर बंपर को भी अच्छी तरह गोल लुक के साथ अपडेट किया गया है।
2022 बलेनो नई 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 व्यू कैमरा, एक हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी) स्क्रीन, ARKAMYS ऑडियो सिस्टम के साथ आएगी। इसके अलावा, कार के अंदर नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड स्टीयरिंग व्हील और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए नए स्विच शामिल होंगे। गाड़ी के अंदर की तरफ ताजा लुक के लिए इसके अपहोल्स्ट्री में भी बदलाव किया गया है। हालांकि, बलेनो में सनरूफ का विकल्प नहीं दिया जाएगा। बलेनो फेसलिफ्ट का लॉन्च होने के बाद टाटा अल्ट्रोज, हुंडई i20 और होंडा जैज के साथ मुकाबला होगा।