निवेश
Adani Wilmar IPO : आज होगी , IPO की लिस्टिंग, होगी बंपर कमाई?, जानिए क्या संकेत दे रहा GMP
Paliwalwani8 फरवरी को अडानी विल्मर का IPO शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला है। आईपीओ ऐसे समय में आ रहा है जब बाजार उठा-पटक की स्थिती से गुजर रहा है। मार्केट में गिरावट जारी है। वहीं जीएमपी भी अच्छे संकेत नहीं दे रहा है। आइए जानते हैं क्या है एक्सपर्ट की राय
किस भाव पर लिस्ट हो सकते हैं शेयर
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अडानी विल्मर के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 15 फीसदी के प्रीमियम पर स्टॉक मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि अडानी विल्मर के शेयर करीब 35 रुपये के प्रीमियम के साथ 265 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो अडानी विल्मर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 34,500 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो आईपीओ के समय 30,000 करोड़ रुपये था।
क्या संकेत दे रहा जीएमपी
इस कंपनी के आईपीओ को 17 गुना सब्क्रिप्शन मिला था। लेकिन तगड़े मुनाफे की उम्मीद कर रहे निवेशकों को मायूसी हाथ लग सकती है। इसकी वजह है है कि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार गिर रहा है। अडानी विल्मर के अनलिस्टेड शेयरों के ग्रे मार्केट प्रीमियम में पिछले लगातार चार दिनों में गिरावट आई है। चार दिन पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 45 रुपये चल रहा था जो लिस्टिंग से एक दिन पहले यह गिरकर 28 रुपये रह गया है।
कब आया था आईपीओ
Adani Wilmar का आईपीओ 27 से 31 जनवरी के बीच आया था और इसे 17.37 गुना अधिक बोली मिली थी। अडानी विल्मर ने आईपीओ में अपने शेयरों की अधिकतम कीमत 230 रुपये रखी थी। आईपीओ को सभी तरह के निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। आईपीओ के लिए सबसे अधिक बोली नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी में आई, जिन्होंने अपने आवंटित कोटे में 56.30 गुना अधिक बोली लगाई। दूसरे नंबर पर शेयरहोल्डर्स कोटा रहा, जिसे 33.33 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) और रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के शेयरों के लिए क्रमश: 5.73 और 3.92 गुना अधिक बोली लगाई। कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा सिर्फ आधा फीसदी ही भर सका था।
अडानी विल्मर
अडानी विल्मर की स्थापना 1999 में की गई थी। यह अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर (Wilmar) का जॉइंट वेंचर है। यह Fortune ब्रांड से तेल और दूसरे खाद्य पदार्थ बेचती है।
अडानी ग्रुप की छह कंपनियां पहले से हैं लिस्ट
Adani Enterprises, Adani Transmission, Adani Green Energy, Adani Power, Adani Total Gas, और Adani Ports and Special Economic Zone शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं।