निवेश
इन शेयरों से एक महीने में कमाए 907 करोड़, क्या आपके पास हैं ये शेयर?
Paliwalwaniशेयर मार्केट के बिगबुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने टाटा समूह की सिर्फ दो कंपनियों टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन (Titan company) से पिछले एक महीने में करीब 907 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इन शेयरों से उन्होंने साल की शुरुआत से अब तक यानी 9 महीने में 80 फीसदी तक रिटर्न हासिल किया है.
टाटा मोटर्स में राकेश झुनझुनवाला की 1.14% हिस्सेदारी है (उनके पास 3.77 करोड़ शेयर हैं) और इस कंपनी के शेयरों ने इस साल की शुरुआत से अब तक करीब 80% रिटर्न दिया है. दूसरी तरफ, इसी दौरान सेंसेक्स ने सिर्फ 24.42% रिटर्न दिया है.
झुनझुनवाला ने पिछले साल यानी 2020 की सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स के करीब 4 करोड़ शेयर खरीदे थे. इसके बाद पिछले एक साल में इस शेयर ने 150.84% का रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में ही यह शेयर 15.61% बढ़ चुका है. बुधवार यानी 29 सितंबर को यह शेयर बीएसई पर 330.35 रुपये पर बंद हुआ है. (फाइल फोटो)
राकेश के पास टाइटन के 3,30,10,395 शेयर हैं. इस शेयर का दाम सितंबर महीने में एनएसई पर 1,921.60 रुपये से 2,147.50 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी इसमें प्रति शेयर 225.9 रुपये की बढ़त हुई है और राकेश को इससे करीब 745 करोड़ रुपये कमाई हुई है.
टाटा मोटर्स के राकेश झुनझुनवाला के पास कुल 3,77,50,000 शेयर हैं. सितंबर महीने में यह शेयर एनएसई पर 287.30 रुपये से बढ़कर 330.25 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी एक महीने में इस शेयर में 42.95 रुपये की बढ़त हो चुकी है. इस तरह इनमें झुनझुनवाला को एक महीने में कुल 162.13 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.