निवेश

अगले 15 दिनों में आ रहे हैं 5 IPO, इस साल अभी तक 41 कंपनियां ला चुकी हैं आईपीओ

Paliwalwani
अगले 15 दिनों में आ रहे हैं 5 IPO, इस साल अभी तक 41 कंपनियां ला चुकी हैं आईपीओ
अगले 15 दिनों में आ रहे हैं 5 IPO, इस साल अभी तक 41 कंपनियां ला चुकी हैं आईपीओ

नवंबर के पहले पखवाड़े यानी 15 दिनों में 5 कंपनियों के IPO आने वाले हैं। इन कंपनियों में पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और पॉलिसीबाजार  की मूल कंपनी पीबी फिनटेक भी शामिल हैं। इन आईपीओ से कुल मिलाकर 27,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटने की उम्मीद है। इस दौरान जिन तीन अन्य कंपनियों के आईपीओ आने हैं, उनमें केएफसी और पिज्जा हट का परिचालन करने वाली सफायर फूड्स इंडिया, एसजेएस एंटरप्राइज और सिगाची इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

अभी सौंदर्य और वेलनेस उत्पादों के ऑनलाइन मार्केटप्लेस नायका का परिचालन करने वाली एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लि. और फिनो पेमेंट्स बैंक के आईपीओ खुले हुए हैं। नायका का आईपीओ एक नवंबर और फिनो पेमेंट्स बैंक का आईपीओ दो नंवबर को बंद होगा। नायका को आईपीओ से 5,352 करोड़ रुपये और फिनो पेमेंट्स बैंक को 1,200 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। कुल मिलाकर इन सातों कंपनियों के आईपीओ से 33,500 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। इनसे पहले 29 सितंबर को आदित्य बिड़ला एएमसी का 2,778 करोड़ रुपये का आईपीओ आया था।

ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

इस साल अभी तक 41 कंपनियां ला चुकी हैं आईपीओ

इस साल 2021 में अभी तक 41 कंपनियों ने आईपीओ से 66,915 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनके अलावा पावरग्रिड कॉरपोरेशन द्वारा प्रायोजित पावरग्रिड इनविट ने आईपीओ से 7,735 करोड़ रुपये और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने आईपीओ से 3,800 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News