Sunday, 27 July 2025

इंदौर

श्री चारभुजानाथ मंदिर में कार्तिक महोत्सव 1 से 30 नंवबर तक के आयोजन में आप सादर आमंत्रित

paliwalwani.com
श्री चारभुजानाथ मंदिर में कार्तिक महोत्सव 1 से 30 नंवबर तक के आयोजन में आप सादर आमंत्रित
श्री चारभुजानाथ मंदिर में कार्तिक महोत्सव 1 से 30 नंवबर तक के आयोजन में आप सादर आमंत्रित

इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री सुरेश दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ मंदिर, पालीवाल धर्मशाला 44 श्रेणी इंदौर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार परपंरानुसार कार्तिक मास जो धन. यश. उत्तम स्वास्थ्य और विजय देने वाला दीपोत्सव के पावन पर्व पर महाप्रभु श्री चारभुजानाथ जी मंदिर परिसर में समाज सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन दीपमाला एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम में आप सपरिवार सादर आमंत्रित है। 

तिथि : 1 नवंबर 2020 

●  भजनो की बानगी : रात्रि 8 : 30 बजे से 

  कार्तिक कथा : रात्रि 10 : 30 बजे 

●  शयन आरती : रात्रि 11 : 00 बजे

  प्रभुभोग का वितरण : रात्रि 11 : 10 पर 

  आज के यजमान प्रभु भक्त : श्री भोलीराम दवे (दवे परिवार, राजवाडा़, इंदौर मध्यप्रदेश ) ग्राम. बामन टूंकडा

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News