इंदौर

इंदौर से अयोध्या के बीच वीकली ट्रेन शुरू : 10 फरवरी से चलेगी आस्था ट्रेन : शहरवासियों को नई सौगात

sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर से अयोध्या के बीच वीकली ट्रेन शुरू : 10 फरवरी से चलेगी आस्था ट्रेन : शहरवासियों को नई सौगात
इंदौर से अयोध्या के बीच वीकली ट्रेन शुरू : 10 फरवरी से चलेगी आस्था ट्रेन : शहरवासियों को नई सौगात

इंदौर : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शहरवासियों को नई सौगात मिली है। रेलवे ने इंदौर से अयोध्या के बीच वीकली ट्रेन Indore Ayodhya Train Schedule शुरू कर दी है। ट्रेन सप्ताह में एक दिन शनिवार को चलेगी। यह 23 घंटे 10 मिनट में इंदौर से अयोध्या पहुंचाएगी। यही ट्रेन इंदौर से अयोध्या और अयोध्या से फिर इंदौर के लिए आना-जाना दोनों करेगी।

इंदौर से दोपहर एक बजे चलेगी

मंडल सेे मिली जानकारी के अनुसार 22 कोच की इस ट्रेन को पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा। यह ट्रेन इंदौर से 10, 17 और 24 फरवरी को दोपहर 1 बजे रतलाम, उज्जैन, बीना, झांसी, लखनऊ हाेते हुए अगली दिन दोपहर में 12.10 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी। अयोध्या से 12,19 और 26 फरवरी को यह ट्रेन रात 9.50 बजे रवाना होकर अगली रात 8 बजकर 5 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी.

इसका फाइनल शेड्यूल वेस्टर्न रेलवे ने जारी कर डीआरएम को तैयारी के लिए कह दिया है। ट्रेन का मुख्य रूप से रतलाम, उज्जैन, भोपाल के बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर), बीना और झांसी स्टेशन पर स्टॉपेज होगा। पहली ट्रेन इंदौर से 10 फरवरी को रवाना होगी। यही ट्रेन 12 फरवरी 2024 को इसी रूट से इंदौर के लिए वापस रवाना होगी। इसकी एवरेज स्पीड जाते समय 48 किमी प्रति घंटा होगी। वापसी में 50 किमी की स्पीड रहेगी। ट्रेन हर शनिवार दोपहर 1 बजे इंदौर से रवाना होगी। वह सबसे पहले रतलाम जंक्शन जाएगी वहां से घूम कर उज्जैन पहुंचेगी। इसके बाद आगे के लिए रवाना होगी और रविवार दोपहर 12.10 अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या से वापसी के लिए हर सोमवार रात 9.50 बजे रवाना होगी। मंगलवार रात 8.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इन दिनों में चलेगी

  • इंदौर से अयोध्या- 10,17,24 फरवरी (शनिवार)    
  • अयोध्या से इंदौर - 12,19,26 फरवरी (सोमवार)

यहां रहेंगे स्टॉपेज

वेस्टर्न रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक यह वीकली ट्रेन भोपाल मुख्य स्टेशन नहीं जाएगी। भोपाल से अयोध्या के लिए जाने वाले यात्रियों को बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) से ट्रेन पकड़नी होगी। इंदौर से रवानगी, स्टॉपेज- रतलाम, नागदा जंक्शन, उज्जैन, मक्सी, बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर), बीना, झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या। वापसी में भी यही स्टॉपेज रहेंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News