इंदौर

देश के स्वच्छ शहरों की लिस्ट में वाटर प्लस शहर : इंदौर के नागरिक इसके अभिनंदन के अधिकारी : मन की बात में प्रधानमंत्री पीएम ने की इंदौर की तारीफ

Ayush Paliwal
देश के स्वच्छ शहरों की लिस्ट में वाटर प्लस शहर : इंदौर के नागरिक इसके अभिनंदन के अधिकारी  : मन की बात में प्रधानमंत्री पीएम ने की इंदौर की तारीफ
देश के स्वच्छ शहरों की लिस्ट में वाटर प्लस शहर : इंदौर के नागरिक इसके अभिनंदन के अधिकारी : मन की बात में प्रधानमंत्री पीएम ने की इंदौर की तारीफ

इंदौर. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में इंदौर शहर की तारीफ करते हुए कहा कि देश के स्वच्छ शहरों की लिस्ट में लगातार नंबर वन आने के बाद अब इंदौर वाटर प्लस शहर बन गया हैं. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम ये भली भांति जानते हैं कि जब भी स्वच्छ भारत अभियान की बात आती है तो इंदौर का नाम आता ही आता है, क्योंकि इंदौर ने स्वच्छता के संबंध में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है और इंदौर के नागरिक इसके अभिनन्दन के अधिकारी भी हैं. हमारा ये इंदौर कई वर्षों से ’स्वच्छ भारत रैंकिंग’ में पहले नंबर पर बना हुआ है. अब इंदौर के लोग स्वच्छ भारत के इस रैंकिंग से संतोष पाकर के बैठना नहीं चाहते हैं, वे आगे बढ़ना चाहते हैं, कुछ नया करना चाहते हैं और उन्होंने क्या मन में ठान ली है, उन्होंने वाटर प्लस सिटी, बनाए रखने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं. शहर की सरस्वती और कान्ह नदियों में गिरने वाला गंदे पानी में काफी सुधार हुआ है. वाटर प्लस सिटी यानी ऐसा शहर जहां बिना ट्रीटमेंट के कोई भी सीवेज किसी सार्वजनिक जल स्त्रोत में नहीं डाला जाता. यहां के नागरिकों ने खुद आगे आकर अपनी नालियों को सीवर लाइन से जोड़ा हैं. स्वच्छता अभियान भी चलाया है और इस वजह से सरस्वती और कान्ह नदियों में गिरने वाला गंदा पानी भी काफी कम हुआ है और बहुत सुधार नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज जब हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो हमें ये याद रखना है कि स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को हमें कभी भी मंद नहीं पड़ने देना है. हमारे देश में जितने ज्यादा शहर वाटर प्लस सिटी होंगे उतना ही स्वच्छता भी बढ़ेगी, हमारी नदियां भी साफ होंगी और पानी बचाने की एक मानवीय जिम्मेवारी निभाने के संस्कार भी होंगे.

स्वच्छ भारत रैंकिंग

स्वच्छ भारत रैंकिंग

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News