इंदौर

इंदौर अभिभाषक संघ के दो सदस्यों ने संघ का नाम रोशन किया

sunil paliwal-Anil paliwal
इंदौर अभिभाषक संघ के दो सदस्यों ने संघ का नाम रोशन किया
इंदौर अभिभाषक संघ के दो सदस्यों ने संघ का नाम रोशन किया

मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद में पहली बार इंदौर से पांचवां सदस्य निर्वाचित हुआ

इंदौर : 

इंदौर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री गोपाल कचोलिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर अभिभाषक संघ, इंदौर के वरिष्ठ सदस्य श्री विनय सराफ ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर आसीन होकर संघ का नाम रोशन किया हैं. कुछ समय पहले तक नियमित रूप से मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय और जिला न्यायालय में विधि व्यवसाय कर रहे “सराफ- साहब“ आज से न्यायाधीश के रूप में न्यायपालिका को अपनी सेवायें देंगे.

इसी तरह संघ के सदस्य श्री खिलाड़ी लाल गणगौरे एडवोकेट मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद, जबलपुर के दिवंगत सदस्य प्रताप मेहता जी के रिक्त पद पर निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं. अब तक इंदौर से मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद में चार सदस्य थे. 

श्री खिलाड़ी लाल गणगौरे के सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित होने के बाद अब इंदौर से पहली बार परिषद में पांच निर्वाचित सदस्य हो गए हैं.

संघ के दो सदस्यों को महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होने से इंदौर अभिभाषक संघ के सदस्यों में खुशी की लहर व्याप्त हैं. आज जिला न्यायालय परिसर, इंदौर में जगह-जगह श्री खिलाड़ी लाल गणगौरे का अभिभाषकों ने धूमधाम से स्वागत किया.

इंदौर अभिभाषक संघ, इंदौर के अध्यक्ष गोपाल कचोलिया, सचिव घनश्याम गुप्ता और ंन्दौर अभिभाषक संघ के कार्यकारिणी मण्डल ने इंदौर अभिभाषक संघ, इंदौर के दोनों सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दोनों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की हैं. इंदौर अभिभाषक संघ इंदौर द्वारा भी शीघ्र ही दोनों सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News