इंदौर
शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज का दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह 17 से
Paliwalwaniइंदौर : शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज लोकमान्य नगर, इंदौर अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस उपलक्ष्य ने संस्थान का स्वर्ण जयंती समारोह दिनांक 17 व 18 दिसंबर 2022 को मनाया जा रहा हैं. इसके तहत अंतरराष्ट्रीय सेमिनार और कॉलेज के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा हैं.
सेमिनार में आयुष विभाग भारत सरकार और मप्र सरकार के शिक्षक, चिकित्सक, वैज्ञानिक, कृषि वैज्ञानिक, नाड़ी वैद्य, रिसर्च स्कॉलर, औषधि निर्माता और छात्र/छात्राएं शिरकत करेंगे. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ सतीशचंद्र शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी. इस मौके पर डॉ अखिलेश भार्गव, प्रो. एपीएस चौहान, डॉ प्रदीप चौहान, डॉ गुप्ता और अन्य आयुर्वेद विशेषज्ञ मौजूद रहे.
आयुर्वेद के सिद्धांतों पर होगी चर्चा : डॉ शर्मा और अन्य विशेषज्ञों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का विषय सिद्धांतकॉन रखा गया है. इसमें हजारों वर्षों पूर्व आयुर्वेद में बताए गए सिद्धातों के जरिए आयुर्वेद शिक्षा को बेहतर बनाने के साथ मरीजों को उनका लाभ किस तरह दिया जाए, इस पर प्रमुखता से विचार किया जाएगा. इसी के साथ विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों में आयुर्वेद की उपयोगिता, औषधि पौधों की खेती, आहार चिकित्सा, आयुर्वेद में आत्यायिक चिकित्सा, योग चिकित्सा, प्रकृति विज्ञान, मर्म उपचार, पंचकर्म चिकित्सा, क्रिया कल्प चिकित्सा और शल्य कर्म में आने वाले यंत्र, शस्त्र के सिद्धांत व उनके प्रायोगिक पक्ष पर गहन विचार मंथन किया जाएगा.
आयुर्वेद क्रियाओं का होगा डेमो : सेमिनार में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रायोगिक तरीकों का डेमो भी दिया जाएगा. इनमें सुश्रुत सर्जिकल प्रोसीजर, मर्म चिकित्सा, बिना एनेस्थेसिया दिए दांत निकलने का डेमो शामिल है. इसके अलावा देशभर से आने वाले आयुर्वेद विशेषज्ञ आयुर्वेद की विभिन्न विधाओं पर अपने विचार रखेंगे.
पोस्टर प्रेजेंटेशन होगा : प्रेस वार्ता में बताया गया कि स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान पोस्टर प्रदर्शनी और आयुर्वेद चिकित्सा से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों को आयुर्वेद के बारे में जानकारी भी दी जाएगी. दो दिवसीय समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम, पूर्व छात्रों का मिलन समारोह, आपसी संवाद आदि कार्यक्रम भी संपन्न होंगे.