इंदौर
राजेश्वर हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर महू में यातायात ट्रेनिंग का आयोजन संपन्न
Anil bagoraइंदौर :
भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर जय हिन्द स्वतंत्र स्काउट एवं गाइड ग्रुप द्वारा आज राजेश्वर हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर महू में यातायात ट्रेनिंग का आयोजन किया गया. यातायात ट्रेनिंग के मुख्य अधिकारी यातायात पुलिस विभाग से टी आई सुप्रिया चौधरी मैडम ,पुलिस आरक्षक श्री रंजीत सिंह द्वारा विद्यालय के स्काउट एवं गाइड और छात्र-छात्राओं को यातायात की ट्रेनिंग दी गई.
यातायात ट्रेनिंग के अवसर पर विद्यालय के स्काउट ग्रुप द्वारा अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. गॉड ऑफ़ ऑनर के परेड लीडर स्काउट वंश कैथवास ,भगत सिंह ने आकर्षक परेड करते हुए अतिथियों का स्वागत किया. ट्रेनिंग में सुप्रिया चौधरी मैडम द्वारा बच्चों को किस तरीके से साइकिल, टू व्हीलर, फोर व्हीलर और हैवी वाहन को कैसे चलाया जाए, कैसे सिगनलों का पालन किया जाए, ज़ेबरा क्रॉसिंग लेफ्ट और राइट में चलना रुकना, हाथों के संकेत, हेलमेट का महत्व, लाइसेंस सीट बेल्ट आदि की जानकारी देकर यातायात के संबंध में विस्तार से बताया.
ट्रेनिंग के रूप में विद्यालय के स्काउट गाइड के साथ छात्र-छात्राओं को दी गई. श्री रंजीत सर द्वारा अपने डांसिंग के अंदाज में हाथों से कैसे ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाए. रेड, येलो, ग्रीन सिग्नल पर कब और कैसे रुकना तैयार और चलना जैसे सारे नियम यातायात के सिखाए गए और क्या-क्या सावधानी रखी जाए. जिससे की चालान, एक्सीडेंट ना हो जैसी समस्त जानकारी स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं को दी गई.
यातायात ट्रेनिंग के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री हिदयराज (फादर), ग्रुप लीडर तेजकुमार सिलावट, श्री आरिक सर, श्री पवन शर्मा सर द्वारा मुख्य पुलिस अधिकारी टी आई सुप्रिया चौधरी मेडम और श्री रंजीत सिंह सर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. यातायात ट्रेनिंग के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित हुए. उक्त जानकारी ग्रुप अध्यक्ष अनिल बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.