इंदौर

यातायात प्रबंधन पुलिस ने मनाया यातायात जागरूकता दिवस

Anil bagora, Sunil paliwal
यातायात प्रबंधन पुलिस ने मनाया यातायात जागरूकता दिवस
यातायात प्रबंधन पुलिस ने मनाया यातायात जागरूकता दिवस
  • पुलिस आयुक्त, इंदौर ने रैली को हरी झंडी दिखाई, रैली में सम्मिलित हुए हजारो जिम्मेदार नागरिक
  • डेढ़ किलोमीटर लंबी पैदल रैली में माइक से अनाउंस, पंपलेट वितरण तख्तियों के माध्यम से दिए जागरूकता संदेश

इंदौर : "यातायात जागरूकता दिवस" के अवसर पर यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में यातायात प्रबंधन पुलिस के अधिकारी/जवानों के साथ-साथ यातायात प्रबंधन मित्र, 9 एमपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स, 2 आर्म्ड, स्क्वाड एनसीसी कैडेट्स, 1 एमपी गर्ल्स बटालियन, 1एमपी एयरविंग एनसीसी के सैकड़ों कैडेट्स, ब्रह्माकुमारी संस्थान के भाई-बहन, एक्रोपोलिस एवं एलएनसीटी कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं, ट्रैक्स एनजीओ के सैकड़ो सदस्य, आर आई ग्रुप के सदस्य, स्टूडेंट पुलिस कैडेट के सैकड़ो छात्र-छात्राएं, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य एवं इंदौर वाले ग्रुप के सैकड़ो सदस्य सैकड़ों मौजूद रहे। 

यातायात जागरूकता रैली में उपस्थित सभी सहभागियों के लिए पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर श्री महेश चंद जैन के द्वारा सभी को धन्यवाद के साथ-साथ यह आह्वान किया गया कि "आप यातायात जागरूकता के प्रहरी बनें और स्वयं यातायात के नियमों का पालन कर, अपने परिवार व साथियों को यातायात के नियमों के पालन व सावधानी से वाहन चलाने के लिए प्रेरित करें।

यातायात जागरुकता रैली को पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, श्री राजेश हिंगणकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय), श्री मनीष कपूरिया अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) तथा श्री अमित तोलानी पुलिस उपायुक्त (जोन 1) की गरिमामय उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। लगभग डेढ किलोमीटर लंबी रैली में पलासिया से पैदल चलकर राजवाड़ा पर संपन्न हुई। रास्ते में लोगों ने रैली के स्वागत में तालियां बजाई और वीडियो बनाएं। हमारा लक्ष्य:- सुगम, सुरक्षित, सुखद यातायात है, यह इंदौर के हर नागरिक, हर घर तक पहुंचाना है और इसकी कोशिशें लगातार जारी है।

कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दुसरो को सुरक्षित रखें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News